अल्पसंख्यक मोर्चा ने राठ हवेली में लगाया सदस्यता शिविर
फैजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के अन्र्तगत भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवहन पर फैजाबाद नगर निगम अल्पसंख्यक मोर्चा ने राठ हवेली में शिविर लगाकर अल्पसंख्यकों को बड़ी संख्या में सदस्यता दिलायी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सैयद अब्बास ’’चाँद भाई’’ ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के अलावा सभी दलों ने चाहे वो सपा, बसपा, काँग्रेस हो अथवा अन्य दल सब ने मुस्लिम समाज का शोषण ही किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की भा.ज.पा. सरकार और योगी अदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश की भा.ज.पा सरकार ने सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से गरीबी, अशिक्षा, ंबेरोजगारी, स्वास्थ्य, व शिक्षा को ध्यान में रखकर योजनाए व नीतियां बनाई जिसका लाभ अब लोगों को मिलना शुरू हो चुका ह। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोनू मिर्जा ने कहा कि जिस तरह अल्पसंख्यकों का रूझान तेजी से भा.ज.पा की तरफ बढ़ रहा है उससे घबराये सभी विपक्षी दलों में बौखलाहट साफ दिख रहा है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए भा.ज.पा महानगर सदस्यता प्रमुख प्रमोद मौर्या ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा के पहले ही शिविर में 336 मुस्लिम लोगों द्वारा भा.ज.पा की सदस्यता ग्रहण करना मोदी जी के सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक करता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डा0 अमील शम्सी भाई, जिला अध्यक्ष मो0 उसमान सलमानी, भा.ज.पा नगर उपाध्यक्ष, अधिवक्ता राजीव शुक्ला, भा.ज.पा. सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश जायसवाल, भा.ज.पा. नगर कार्य समिति सदस्य अजय ओझा, सज्जाद हुसैन मम्मू ’’अध्यक्ष अन्जुमन मासूमिया’’, हसन मियाँ, शादाब, वसीम हैदर ’’जिग्गू’’, अमिर अली ’’अज्जू’’, नूमैर हैदर, नदीम, इमरान, चिन्टू, अख्तर अली, सईदा खातून, राबिया खातून, गौशिया बानो सहित तमाम लोग मौजूद रहे।