अयोध्या। राजकीय रेलवे में माल मुकदमा के निस्तारण अभियान को लेकर मंगलवार सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गठित समिति की ओर से 32 चाकू और 6 मोबाईल समेत अन्य सामान नष्ट कराया गया।
जीआरपी थाना प्रभारी सूर्य कुमार शुक्ल ने बताया कि अदालत के निर्णय के बाद कुल 34 मामलों में उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन के मुताबिक माल खाने में जमा 32 चाकू, एक अटैची बैग व 6 मोबाइल को नामित कार्यपालक मजिस्ट्रेट नगर मजिस्ट्रेट अरविन्द कुमार द्विवेदी व सदस्य धनन्जय वर्मा तथा उपाधीक्षक रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा की मौजूदगी में नष्ट कराया गया। उन्होंने बताया कि नष्ट कराने के लिए चाक़ू और मोबाईल को टुकड़े-टुकड़े करवा दिया गया।