पुलिस ने दो घंटे में रूपया सहित बाइक को किया बरामद
रुदौली। शराब की दुकान के सामने से भूमि के बैनामे से मिले 318500 रुपये बाइक सहित गायब होने से हडकम्प मच गया। सूचना पर अलर्ट हुई इलाकाई पुलिस ने मात्र दो घण्टे में रुपया व बाइक बरामद कर लिया। मामला कोतवाली रूदौली क्षेत्र के भेलसर चौकी अन्तर्गत भेलसर रुदौली मार्ग पर स्थित एक शराब के दुकान के पास है का है।जहाँ गुरूवार को कर्मराज सिह पुत्र श्याम बख्श सिह निवासी बिहारा थाना मवई दस विस्वा जमीन बेचकर रुपया 318500/ को अपनी बाइक यु.पी.42डी5860 की डिग्गी मे रख कर शराब की दुकान पर चला गया।वापस आने पर बाइक गायब थी।कर्मराज के होश ही उड़ गए। सूचना पर तत्काल भेलसर चौकी इंचार्ज रतन कुमार शर्मा,उपनिरीक्षक रवीश कुमार ने तत्काल बाइक की तलाश कराई गई तो रुपये सहित बाइक तकिया मजरे भेलसर के पास एक अण्डे के ठेले पर अण्डे खा रहे अमरेश सिह पुत्र सत्य देव सिह निवासी बरई कला थाना रौनाही से बरामद कर रुपया कर्मराज के सुपुर्द कर दिया। वही अमरेश सिह ने बताया कि वह अपनी बाइक यु.पी 42 एस 2966 को समझ कर लेकर चला गया था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बरामदगी टीम में कांस्टेबिल कुलदीप सिंह, चन्द्रभान,अवसान सिंह ,प्रदुम्न सिंह शामिल रहे।