03 जिला स्तरीय चिकित्सालय, 08 सीएचसी,08 पी.एच.सी. व 10 सब सेंटर हुए सम्मानित
अयोध्या। जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में काया कल्प अवार्ड स्कीम के तहत राज्य स्तर की टीमों ने चिकित्सालयों द्वारा किए गए कार्यों/उपलब्धियों के मूल्यांकन के आधार पर जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकत्सालय, श्रीराम चिकित्सालय के साथ साथ जिले की 08 सीएचसी पूरा बाजार,मिल्कीपुर,मसौधा, तारून,खंडासा,बीकापुर,हरिंगतनगंज, मवई पुरस्कृत हुईं ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने जनपद से बाहर की मेडीकल टीमों द्वारा अंतर्जनपदीय मूल्यांकन के आधार पर जनपद की 08 पीएचसी शुजागंज, मुबारकगंज, चौरे बाजार, पटरंगा,खड़भड़िया,कुमारगंज, मढ़ना, अर्बन पीएचसी रेतिया तथा 10 उपकेन्द्र/ हेल्थ वेलनेस सेंटर सरेठी,अंजना,सलारपुर,मुमताजनगर, ननसा, परुआ, मलेथू बुजुर्ग, चौरे चंदौली,तहसीनपुर,अख्तियारपुर को कायाकल्प अवार्ड मिला है प् ब्लाक बीकापुर के चौरे बाजार पीएचसी को सबसे ज्यादा स्कोर के साथ जिले में प्रथम स्थान एवम अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र /हेल्थ वेलनेस सेंटर रेतिया द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ साथ साथ उपकेन्द्र सरेठी प्रथम एवम अंजना रनर अप के बतौर पुरस्कृत हुईं । चिकित्सालयों द्वारा किए गए कार्यों/उपलब्धियों पर पुरस्कार में मिली राशि का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने कायाकल्प अवार्ड प्राप्त करने वाली सभी इकइयो के प्रभारी एवं समस्त स्टाफ को उनके योगदान पर बधाई दी । उन्होंने बताया कि कायाकल्प अवार्ड स्कीम के अंतर्गत अवार्ड धनराशि का 25 प्रतिशत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु और शेष 75 प्रतिशत राशि चिकित्सालय के चिंहित गैप क्लोजर, सुदृढीकरण, साज-सज्जा , रखरखाव, स्वच्छता व्यवस्था,एवं गुणवत्तापरक सेवाओं एवं मरीजों से सम्बंधित सुविधाओं को बढ़ाने में किया जायेगा।
जिला सलाहकार क्वालिटी इंश्योरेंस कार्यक्रम डा. अरविन्द सिंह ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड अस्पताल की आधारिक संरचना एवं वहाँ दी जाने वाली सुविधा की गुणवत्ता के आधार पर दिया जाता है । आधारिक संरचना के अंतर्गत पेय जल की उपलब्धता एवं इसकी गुणवत्ता, जैविक कचरा निस्तारण, औषधीय उद्यान, सीसी टीवी कैमरा, ओपीडी में टीवी की व्यवस्था इत्यादि शामिल हैं। इसके साथ ही सुविधा के अंतर्गत नवजात देखभाल की व्यवस्था, प्रसव पूर्व जाँच की व्यवस्था, स्वास्थ्य कर्मियों का व्यवहार, रजिस्टर का रखरखाव, परामर्श इत्यादि को प्रमुखता दी गयी जाती है ।
कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा द्वारा पुरस्कृत चिकित्सालयों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/एएनएम को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान कर भविष्य में और भी बेहतर उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। अवॉर्ड समारोह में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सक्सेना, डीआईओ डा.दिलीप सिंह, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, डीसीपीएम अमित कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए।