-सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ निधि समपर्ण कार्यक्रम
अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि समपर्ण निधि अभियान के तहत सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 276 रामभक्तों ने अपनी निधि समर्पित की। देवकाली स्थित पंचवटी होटल में आयोजित कार्यक्रम में पांच लाख रुपये से लेकर 21 सौ रुपये तक की धनराशि चेक के माध्यम से लोगो ने प्रदान की। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पतराय ने कहा कि राम के प्रति आस्था रखने वाला प्रत्येक भक्त अपना श्रद्धापूर्ण समपर्ण कर रहा है। हर व्यक्ति की आस्था व सहयोग अभियान में समाहित करना इसका उद्देश्य है। विहिप के केन्द्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह पंकज ने कहा कि राममंदिर के लिए किये संघर्षो की यादे अभियान के द्वारा लोगो के बीच ताजा होती है। अभियान से हर व्यक्ति अपने आप को राममंदिर से जुड़ा पाता है। महानगर प्रचारक अनिल ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य धन संग्रह नहीं अपितु जन संग्रह है। राम में आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ना इसका मुख्य उद्देश्य है। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि भव्य राममंदिर दर्शन के लिए देश विदेश से आने वाले भक्तों को उच्च श्रेणी की सुविधाएं प्रदान करने के प्रति केन्द्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है। इसके लिए योजनाओं की श्रृखलाएं प्रदान की गयी है। कार्यक्रम का संचालन करते पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यार्थियों ने समर्पित की पॉकेटमनी की राशि
-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अयोध्या विभाग कार्यलय साकेत निलयम के सभागार में महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए संघ के अयोध्या विभाग प्रचारक संजय ने कहाने कहा, 500 वर्षो के कठिन संघर्ष एवं लाखो लाख के बलिदानो के बाद यह सुअवसर हम सभी को प्राप्त हुआ है। भारत संस्कार प्रधान देश है, राम यहाँ पीढ़ियों से आस्था में व्याप्त हैं अब हमारी पीढ़ी का दायित्व है कि मंदिर निर्माण के स्वप्न साकार होने के साथ अपने आराध्य श्रीराम के चरित्र को जीवन मे धारण कर उन्हें अपना सच्चा समर्पण भी करें। मंदिर निर्माण सम्पूर्ण राष्ट्र एवं विश्व को मानवोचित आदर्श की प्रेरणा देता रहेगा। पीढ़ी दर पीढ़ी गौरवान्वित होगी, इसी में समाज राष्ट्र एवम चर अचर जगत का कल्याण छिपा है। कार्यक्रम के संयोजक हरिओम चतुर्वेदी ने बताया महाविद्यालयी विद्यार्थियों ने अपने जेब खर्च में से बचत कर कुल छप्पन हजार आठ सौ दस रुपये श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र में निधि समर्पित की। कार्यक्रम में रोजगार सेवक संघ अयोध्या जिला के अध्यक्ष अमरदीप गोंड, महेश चतुर्वेदी, व विद्यार्थियों के कार्यक में अविरल मिश्रा, आदर्श सिंह,अमन श्रीवास्तव, सहित सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।