बीकापुर। कोरोना वायरस को लेकर परदेश से वापस लौट कर आए अपने अपने घरों में चार दिनों में 211 लोगों की क्षेत्रो में निकली अलग अलग सीएचसी बीकापुर स्वास्थ्य जांच टीमों के सदस्यों द्वारा किया गया। खण्ड स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव कुमार वर्मा ने बताया कि 24 मार्च से उच्चाधिकारियों के आदेश पर जैसे जैसे गांवों में परदेशी आने की सूचना मिल रही वैसे स्वास्थ्य टीम चार सदस्यों जिसमें एक चिकित्सक,एक पैरामेडिकल,एक वार्ड ब्वाय,एक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक शामिल हैं। चार टीमे बनायी गई है। उनके द्वारा 24 मार्च तक 15,25 मार्च 47, 26 मार्च 56, 27 मार्च 93 परदेशियो का जांच पड़ताल किया गया। किसी में कोई वायरस का लक्षण नहीं पाया गया। जो रोज गांव गांव जाकर दूसरे प्रांत से आने वालों का भी सर्वे किया जा रहा है। इन लोगों से 14 दिनों तक घरों में रहने की अपील किया जा रहा है। अगर कोई ऐसा नहीं करता और बाद में जानकारी मिलती है, तो विभागीय स्तर से कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
Tags ayodhya Bikapur परदेश से घर लौटे 211 लोगों की हुई जांच
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …