सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 206 जोड़े

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अतिथियों ने दिया उपहार और आशीर्वाद

मिल्कीपुर। अमानीगंज विकास खंड में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें तीनों ब्लाकों के 206 जोड़े शामिल हुए, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रुदौली विधायक रामचंद्र यादव एवं मिल्कीपुर नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान रहे। मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहां की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्व समाज के गरीब एवं असहाय बहन बेटियों के लिए चलाई गई योजना गरीबों के लिए बहुत ही लाभकारी है।

सरकार द्वारा समाज के हर गरीब वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक सीधे पहुंच रहा है। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि देश में जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं उसमें सबसे अच्छी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है। जो गरीब परिवारों को सवारने काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश की आधी आबादी को उपेक्षित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में मातृ शक्तियों को मुख्य धारा में जोड़ा और उनका हक दिलवाया।2014 से पहले महिलाओं को समाज से जोड़ने के लिए कोई अभियान नहीं था,जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बांग डोर संभाली है तब से देश को आगे ले जाने का उन्होंने काम किया है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने कहा कि अमानीगंज ब्लाक जिले से सबसे दूरी पर है, और इस ब्लाक में सबसे ज्यादा पांचवीं बार सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा है इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं, तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसे भी पढ़े  हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत का आरोपी गिरफ्तार

वहीं मिल्कीपुर उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह कार्यक्रम स्थल पर दोपहर लगभग 1 बजे पहुंच गए उन्होंने वर वधू के साथ आए हुए बारातियों के लिए तैयार भोजन का जायजा लिया, तथा साफ सफाई का निर्देश दिया जिससे कार्यक्रम में आए हुए लोगों को किसी प्रकार की परेशानी हो। विवेक पाण्डेय एवं वंदना वर्मा ने लोक गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन बब्बन शुक्ला ने किया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन मौर्य, अनूप सिंह रानू, सांसद प्रतिनिधि रामजी पाल,राजेश सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रण विजय सिंह, तीनों ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी सहित वर वधू पक्ष मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya