सोहावल । रूदौली कोतवाली क्षेत्र के पूरे कुर्मियान पुरवा निवासी कमलेश वर्मा पुत्र नान्हू राम रोज़ी रोटी के लिए दिल्ली गया हुआ था।विगत 30अक्तूबर 19 को घर वापस आते समय आनन्द विहार बस अड्डा से अचानक गायब हो गया था।एक सप्ताह बीत जाने के बाद घर नहीं पहुचने पर पत्नी उर्मिला वर्मा पुत्र 14 वर्षीय दीपक के साथ दिल्ली पहुंची।लापता होने के कारण गुमशुदगी की तहरीर दिल्ली स्थिति मुंडका थाने मे देते हुए रिपोर्ट भी दर्ज करायी। इसके बाद भी कामयाबी हाथ नहीं लगने पर निराश पत्नी बच्चो के साथ कमलेश की तालाश में दर दर ठोकरे खाती रही।विगत एक दो जनवरी की रात दिल्ली से सुरेश नाम के युवक का फोन आया कि लापता हुआ कमलेश दिल्ली आ गया है।सूचना पर पहुचे परिजनों ने गुम हुये युवक को घर लेकर,आये।कमलेश वर्मा ने बताया कि 30अक्तूबर को दिल्ली से घर आने के लिए रवाना हुआ था।आन्नद विहार बस अड्डे पर चाय पीने के बाद बेहोश होने के बाद एक युवक अन्जान गांव ले गया था ।लगभग दो माह तक एक घर मे बंधक बनाकर रखने के बाद चाय और दूध में नशीला पदार्थ खिलाकर अन्दर ही पशुओं की देखभाल के साथ घर का काम भी कराया जाता रहा।29दिसम्बर की शाम को किसी कारण वश दूध और चाय नहीं पीने पर रात में परिजनों की याद आयी।रात दो बजे बाऊन्ड्री का दरवाजा खोल कर भाग निकला।पैसे के आभाव मे लगभग चार घंटे पैदल चला और ट्रक वाहनों की मदद से दिल्ली पहुंचा ।बमुश्किल दोस्त के मिला सारी घटना बताने पर घर से सम्पर्क हुआ।जिसकी मदद से घर पहुच सका।पत्नी उर्मिला देवी तथा पुत्र दीपक,पंकज,पुत्री रोशनी ने बताया कि बंधक बनाकर काम कराने के लिये दी जाने वाली नशे की दवा का अभी भी प्रभाव होने से कुछ ज्यादा बता पाने की स्थिति में नहीं हैं।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad sohawal परिवार से मिला जहर खुरानी का शिकार लापता कमलेश
Check Also
ट्रैक्टर-ट्राली में भिड़ी स्कूटी,एक की मौत, दो घायल
-अयोध्या दर्शन को आ रहे छात्रों के एक दल के तीन छात्र हादसे का शिकार …