मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में जनपद के 165 बच्चे चिन्हित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चार हजार प्रतिमाह की दर से तीन माह की धनराशि रू0 12000 लाभार्थियों के खाते में भेजने हेतु स्वीकृत पत्र किया गया वितरित

अयोध्या। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा  कोरोना महामारी के दौरान अनाथ हुये बच्चों के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना‘ का शुभारम्भ किया गया।  इसी क्रम में जनपद के आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आये हुये 35 बच्चों को जिन्होंने अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को कोविड संक्रमण काल में खो दिया है, को योजना के लाभ का स्वीकृति पत्र वितरित करते हुये अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोरोना में अनाथ हुये बच्चों के पालन पोषण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया है।

प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुये कहा कि कड़ी मेहनत के साथ जनपद के कुल 165 बच्चों जिन्होंने कोरोना के संक्रमण काल में अपने अभिभावकों को खोया है को ढूंढकर उनके आवेदन पत्र भरवाने के साथ सभी औपचारिकताएं पूर्ण कराकर इस योजना का उन्हें लाभ दिलाया है इसके लिए जिला प्रशासन के सभी सम्बंधित अधिकारी को मैं हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

कोरोना संक्रमण काल में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा निरन्तर किये गये प्रयासों की भी सराहना करते हुये उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काल में लोग डर से अपने घरों से बाहर नही निकल रहे थे ऐसे समय में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने टीम के साथ कोविड को नियंत्रण करने हेतु कोविड वार्डो, कन्टेनमेंट जोन सहित हर क्षेत्र की निगरानी करने के लिए आदि का लगातार भ्रमण करते रहे जिसका परिणाम हम लोगों के सामने है कि जनपद में कोविड से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अत्यंत सीमित रही। इसके लिए जिलाधिकारी की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।

इसे भी पढ़े  महापौर ने नाला व सड़क निर्माण का दिया भरोसा

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने अनाथ हुये बच्चों के भरण पोषण एवं जीवन यापन के लिए जो योजना लांच की है उसका लाभ जनपद के अभी 165 बच्चों को दिया जा रहा है इसके साथ ही आगामी दिनों में जनपद में ऐसे और बच्चों को चिन्हित कर योजना का लाभ शत प्रतिशत दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की तीसरी लहर के पूर्व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है जनपद में 9 आक्सीजन प्लांट लगाने हेतु शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसमें से 3 आक्सीजन प्लांट वर्तमान में सक्रिय है तथा शेष 06 प्लांटों को अगामी 31 जुलाई तक क्रियाशील किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि कोरोना अभी समाप्त नही हुआ है। पूर्वोत्तर राज्यों एवं दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम ही नही ले रहा है। ऐसे हम सभी को पूरी सावधानी से कोविड प्रोटोकाल एवं गाइड लाइन, 2 गज की सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनना, साथ ही साथ बैक्सीन भी लगवानी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने योजना की जानकारी देते हुये बताया कि 0 से 18 वर्ष के अनाथ हुये बच्यों को प्रतिमाह 4 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेंगे। इसके साथ ही 11 से 18 वर्ष के सभी बच्चों की कक्षा 12 तक की निः शुल्क शिक्षा कस्तूरबा गांधी बालिका एवं अटल आवासीय विद्यालयों में करायी जायेगी। जिन बालिग बालिकाओं के विवाह हेतु रू0 एक लाख एक हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

इसे भी पढ़े  कन्या भारती का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

कक्षा 9 से ऊपर/व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टेबलेट/लैपटाप भी प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही अनाथ हुये बच्चों के बालिग होने तक बच्चों की चल अचल सम्पत्तियों को भी कानूनी सुरक्षा प्रदान की जायेगी। इस योजना से अयोध्या विधानसभा से 62, रूदौली के 12, गोशाईगंज से 26, बीकापुर 45 तथा मिल्कीपुर विधानसभा के 20 बच्चों को आच्छादित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आरपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जयनाथ गुप्ता, उपसूचना निदेशक सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya