-पैत्रिक निवास घटौली पर लगा स्वास्थ्य कैम्प

अयोध्या। जपपद की रूदौली विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामचंद्र यादव की पत्नी व अमानीगंज की जिला पंचायत सदस्य रहीं स्व. मालती यादव की 13वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक निवास घटौली में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ व स्वास्थ्य कैम्प लगा। यहां विधायक रामचंद्र यादव ने समर्थकों के साथ पुष्पांजलि अर्पित किया।
इस दौरान निशुल्क आई कैंप एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 लोगों ने अपना निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर अमानीगंज पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने कहा कि स्व. मालती यादव के बताए गए मार्गों पर चलकर समाज के निचले तबके की सेवा ही प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मरियम लायन्स आई हॉस्पिटल एवं अयोध्या आई हॉस्पिटल की ओर से आयोजित निशुल्क आई कैंप में लोगों के आंखों की जांच व चश्मा वितरण किया गया।
विधायक पुत्र आदर्श चन्द्र यादव, आलोक चन्द्र यादव, मां कामाख्या धाम नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमानीगंज रामप्रताप यादव , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, चेयरमैन कुमारगंज विकास सिंह, कृष्ण सागर पाल , निर्मल शर्मा,कमलेश यादव,शबीना ख़ातून आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
 
			         
														