सामूहिक विवाह योजना के तहत 130 जोड़े विवाह बंधन में बधे

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– मुस्लिम जोड़ों का भी हुआ निकाह

रुदौली-अयोध्या। रुदौली ब्लाक प्रांगण में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 130 जोड़ो का एक ही मण्डप में सामूहिक विवाह आयोजित किया गया।।क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव, सीडीओ प्रथमेश कुमार, एसडीएम विपिन कुमार सिंह, बीडीओ अमित त्रिपाठी ने विवाह बंधन में बंधने जा रहे जोड़ों को आशीर्वाद दिया।खास बात तो यह रही कि सामूहिक विवाह में दो दर्जन के करीब मुस्लिम जोड़े भी रहे। ब्लॉक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मवई व सोहावल के भी जोड़े विवाह बंधन में बंधे। विधायक ने नवविवाहित जोड़ों के सुखद जीवन की मंगलकामना की। शासन की ओर से प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें से 35 हजार रुपये कन्या के खाते में जमा कराए गए। शेष धनराशि से दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई गईं। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार बेटियों के विवाह के भारी खर्च से समाज को मुक्ति देने के लिए इस महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया है।इस योजना के शुरू होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को अपनी कन्याओं के लिए परेशान नहीं होना पडे़गा। इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने के बाद अब बेटियां बोझ नहीं, बल्कि परिवार का खेवनहार होंगी। सीएम योगी की तरफ सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए विधायक ने अपनी तरफ से भी उपहार दिए। कार्यक्रम में गीतों की धुन पर परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों ने जमकर नृत्य किया। शादी में आए हुए लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई। व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी के अलावा एडीओ समाज कल्याण आत्माराम ओझा, एडीओ कोआपरेटिव जयचंद्र वर्मा, पंचायत सचिव अंकुर यादव, राजीव गौतम, विजय गौतम, अजय यादव, अनिल यादव, हेमंत कुमार, सुशीम जयंत व रामेंद्र प्रताप सिंह ’मोनू सिंह’ ने महती भूमिका अदा की। इस मौके पर भाजपा नेता रघुनन्दन चौरसिया, शिव गोबिंद पांडेय, लालजीत सिंह, अन्नू सिंह, निर्मल शर्मा, शशि यादव, राजकिशोर सिंह, राम प्रेस यादव, दिनेश यादव, सचिन कसौंधन, आलोक चंद्र, मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya