एनुअल स्पोर्ट्स डे की थीम ‘ड्रीम लैंड आफ फेंटेसी फैजाबाद’ रखा गया था
अयोध्या। किडजी फैजाबाद सेंटर का 12वां एनुअल स्पोर्ट्स-डे मैत्री मंडप नहरबाग में धूमधाम से मनाया गया। एनुअल स्पोर्ट्स डे की थीम ’ड्रीम लैंड आफ फेंटेसी फैजाबाद’ रखा गया था। इस समारोह का उद्घाटन नीले गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे को मुख्य अतिथि एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया, विशिष्ट अतिथि अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, सेंटर डायरेक्टर निदा रिजवी,प्रबंधक शमसी हसन, प्रिंसिपल कीर्ति लालवानी ने सामूहिक रूप से उड़ाकर किया गया। तत्पश्चात किडजी की छात्रा दीपांशी सहाय ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत करके आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। स्पोर्ट डे की शुरुआत किड्जी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने योगा, जिम्नास्टिक, कराटे एवं डांस के द्वारा स्टंट को प्रस्तुत किया । बच्चों के द्वारा आयोजित रेस बैलेंसिंग बॉल, प्लैट रेस, छोटा भीम रेस व हेंडल रेस प्रस्तुत किया गया। आए हुए पेरेंट्स द्वारा थ्री लेग रेस करके अपने पार्टनर द्वारा विनर बने। इन बच्चों को स्कूल के स्पोर्ट टीचर इलियास द्वारा ट्रेंड किया गया था। बच्चों के ऐसे हुनर को देखकर आए हुए अभिभावकों और अतिथियों ने उनकी काफी सराहना की। सेंटर डायरेक्टर निदा रिजवी और मुख्य अतिथि एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया प्रिंसिपल कीर्ति लालवानी व प्रबंधक शमसी हसन द्वारा बच्चों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डायरेक्टर ने एसपी सिटी अनिल कुमार सिंह सिसोदिया व अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय को मोमेंटो देकर धन्यवाद ज्ञापित किया ।आए हुए मुख्य का अतिथि श्री सिसोदिया जी ने कहा इतने छोटे-छोटे बच्चों में ऐसे टैलेंट को देख कर बड़ा ही आश्चर्य होता है और बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा भी उभरकर सामने आती है ।ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया की प्लेवे के इतने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा इतना अच्छा परफॉर्मेंस किया गया जिससे कि लगता है इन बच्चों में काफी प्रतिभाएं छुपी हुई है केवल उनको निखारने की जरूरत है। अंत में सेंटर डायरेक्टर निदा रिजवी ने आए हुए अतिथियों का अभिभावकों का और किडजी परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सारे कार्यक्रम को आयोजित कराने में शोबा ,सिद्धा, अलीना, आफरीन, अंशिका ,करुणा, व किडजी का पूरा परिवार ने काफी योगदान दिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा दुबे ने किया।