in

पोस्टर प्रदर्शनी में 12 प्रतिभागियों ने किया सर्वोत्तम प्रदर्शन

‘इंटरडिसपिलिनरी एडवांसमेंट इन बायोकेमेस्ट्री’ राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ समापन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान मेें “इंटरडिसपिलिनरी एडवांसमेंट इन बायोकेमेस्ट्री (एन0सी0आई0ए0बी0-2019) विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का समापन संत कबीर सभागार में हुआ। समापन के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रो0 बेचन शर्मा ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग में 1999 में जब सेमिनार आयोजित की थी तब मैं विश्वविद्यालय का छात्र था। आज 20 वर्षों बाद यहां आना स्वप्न पूरा होने जैसा है। मेरे लिए यह मातृभूमि की तरह है। किसी भी संस्था को भला-बुरा नही कहना चाहिए, वह हम ही है जो संस्था को अच्छा बनाते है। प्रो0 शर्मा ने आमंत्रित किये जाने पर ह्दय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के गेस्ट आफ आनर इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आज का दिन बड़ा सौभाग्यशाली है। इस विश्वविद्यालय के शिक्षक ही नही छात्र भी संस्थान को गौरवांवित कर रहे है। कई वर्षों बाद विभाग ने सफल कार्यक्रम का आयोजन किया इसके लिए सभी को धन्यवाद देता हूॅ। कार्यक्रम के संयोजक प्रो0 आर0के0 तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रदर्शनी में 12 प्रतिभागियों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। जिसमें आयशा खातून को प्रथम, पूजा उपाध्याय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ओरल सेशन में अम्बरीन प्रथम तथा अनमोल गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। आयोजन सचिव प्रो0 फारूख जमाल ने अतिथियों के स्वागत भाषण में कहा कि विभाग के अथक प्रयास से वर्षों का सपना आज पूरा हुआ है। यहां पर आप सभी शिक्षकों का उपस्थित होना संस्थान के लिए हर्ष और गर्व की बात है। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव प्रो0 नीलम पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शिक्षिका डाॅ0 नीलम यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, डाॅ0 वदंना रंजन, डाॅ0 संग्राम सिंह, डाॅ0 तुहिना वर्मा, डाॅ0 अभय कुमार पाण्डेय, डाॅ0 रोली शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

कार्यपरिषद की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर हुआ मंथन

प्रियंका गांधी ने रोड शो के बाद हनुमानगढ़ी में किया दर्शन