-आईजी कार्यालय और पुलिस लाइन में आयोजित हुआ विदाई समारोह
अयोध्या। पुलिस विभाग की सेवा से मंगलवार को 6 उपंनिरीक्षक समेत 12 सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त कर्मियों को आईजी कार्यालय और पुलिस लाइन में समारोहपूर्वक विदाई दी गई है। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी व सहायक पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार ने पुलिस की सेवा से रियाटर हुए उपनिरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, रामाधार,रियाजुद्दीन अंसारी,अशोक कुमार सिंह,रमेश चन्द्र वर्मा व चन्द्रपाल,मुख्य आरक्षी राम सिंह,अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी व परशुराम भट्ट,अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन उमेश चन्द्र मिश्रा और कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मी अयोध्या प्रसाद ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र भेंटकर विदा किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मियों के विभाग में योगदान की चर्चा की तथा उनके उत्तम स्वास्थ, सुखमय जीवन तथा दीर्घायु होने की कामना की।
उधर डीआईजी कार्यालय में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार ने कार्यालय के सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अयोध्या प्रसाद को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए कर्तव्य निष्ठा की सराहना की।
वहीं परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को माल्यार्पण किया और अपने तरफ से उपहार भेंट किया। समारोह का संचालन कर रहे उपनिरीक्षक रणजीत यादव ने आम का पौधा भेंट किया। इस अवसर पर निरीक्षक अक्षय कुमार, गोपनीय सहायक नवीन सिंह, उपनिरीक्षक लिपिक सुरेश कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश पाण्डेय, उपनिरीक्षक विजय पाण्डेय, उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, गोपनीय सहायक दीपाली पराशर एवं उपनिरीक्षक महेश बाजपेयी सहित परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे