एक भी शिकायत का नहीं हो सका समाधान
सोहावल। मंगलवार को तहसील सोहावल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर रौनाही पुलिस के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत करना एक फरियादी को भारी पड़ गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उसे पुलिस को सौंपकर जेल भेजवा दिया।
एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस पर कुल 114 शिकायतें सामने आयीं। मौके पर एक भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका। पिलखावां से आये कई ग्रामीणों की शिकायत कोटेदार के खिलाफ थी। जिस पर नवम्बर महीने का राशन अंगूठा लगवाने के बाद भी न देने का आरोप लगाया गया। देवराकोट के मजरे डिगम्बरपुर से एक फरियादी युवक ध्रुव कुमार वर्मा के साथ आये दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत रौनाही पुलिस के उत्पीड़न को लेकर थी। जिस पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने फरियादी को ही अपराधी बताते हुए पुलिस की गिरफ्त में दे दिया और युवक को थाने उठा ले गयी। युवक के साथ में आये ग्रामीणों को पुलिस ने भगा दिया। इनमें शामिल लोगों का कहना था कि पुलिस युवक को बेवजह बार बार गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज कर उत्पीड़न कर रही है। पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि हिरासत में लेकर जेल भेजे गये युवक का पुराना अपराधिक इतिहास है। पहले भी कई मामलों में वांछित रहा है। इस समाधान दिवस पर मौजूद उप-जिलाधिकारी ज्योति सिंह तहसीलदार वीके सिंह सहित कई विभागों के आला अधिकारी व राजस्व कर्मी शामिल रहे।