एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश का चौथा दिन
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एल0एल0बी0 त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के चौथे दिन 31 अगस्त, 2019 को 551 से 750 तक के रैंक के अभ्यर्थियो को बुलाया गया था जिसमें 200 के सापेक्ष 103 अभ्यर्थिंयों ने काउंसलिंग कराई। केएनआई, सुल्तानपुर में 39, नन्दिनीनगर महाविद्यालय में 10, साकेत कालेज, अयोध्या में 26, ममता लाॅ कालेज, गोण्डा में 06, जी0एस0 लाॅ कालेज बीकापुर में 12, राजेश पाण्डेय लाॅ कालेज, अम्बेडकरनगर में 02, श्रीमती धपत्ता मौर्य कालेज में 01, के0आर0एस0 लाॅ कालेज गोण्डा 05, अवध लाॅ कालेज में 01 एवं सैयद लाॅ कालेज में 01 अभ्यर्थी ने प्रवेश के लिए काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग में आवासीय प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डाॅ0 अशोक कुमार राय, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 अजय कुमार सिंह, डाॅ0 अनिल कुमार यादव, डाॅ0 मोहन तिवारी, वासु गुप्ता, बह्मानंद गुप्ता, विवेक कुमार सिंह, ओम प्रकाश चैरसिया उपस्थित रहे।