-जबरन धर्म परिवर्तन कराने व धमकी देने समेत कई मामलों में था वांछित
अयोध्या। थाना कैण्ट व कोतवाली अयोध्या पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में दस हजार के इनामिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी जबरन धर्म परिवर्तन कराने और जान से मारने की धमकी देने समेत कई मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे सूचना पर टीले वाली मस्जिद के पास बाइक पर सवार संदिग्ध इनामिया को चेकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर वह पुलिस टीम पर फायर करते हुए जमथरा से बाटी वाले बाबा स्थान की तरफ बंधा मार्ग से भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करके ग्राम मांझा जमथरा स्थित धीरज यादव बाबा स्थान पर रोकने का प्रयास किया गया तो शातिर ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायर किया। जो थाना कैंट के वाहन पर लगा। जिससे पुलिस टीम बाल बाल बची।जवाब में पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मसमर्पण के लिए कहा लेकिन वह लगातार फायर करता रहा।
इसके बाद पुलिस ने अपने बचाव में फायर किया। पुलिस की एक गोली आरोपी के पैर में लगी। पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी निसार उर्फ राजू पुत्र गुलाम रसूल निवासी शहनवा थाना कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उससे 32 बोर की पिस्टल, एक तमंचा और कारतूस, बाइक व 5500 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि कोतवाली नगर और कैंट में आरोपी के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं।