रूदौली। पूरे विश्व मे कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिससे भारत भी अछूता नही है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन के बाद रविवार को रूदौली में भी जनता कर्फ्यू का शत प्रतिशत असर दिखाई दिया। दिन भर व्यस्त रहने वाला लखनऊ गोरखपुर हाइवे पर भी सन्नाटा नजर आया।चाय-पान की दुकानों से लेकर सरकारी भवनों व निजी प्रतिष्ठानों के बाहर दिन भर खड़ी रहने वाली भीड़ गायब दिखी।लोग घरों में दुबके रहे। रूदौली नगर केआ कटरा नवाब बाजार, किला, घोसियाना, मवई, पटरंगा, शुजागंज में पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा। सघन बाजार वाले इलाकों में हमेशा भीड़ से पैक रहने वाली सड़कें खाली नजर आने लगी। लोगों ने खुद को घरों में कैद किया। सड़कों पर पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व मीडियकर्मी ही नजर आ रहे हैं। मवई में जनता कर्फ्यू का भरपूर समर्थन,अर्स से फर्स तक पसरा रहा सन्नाटा। सड़क से लेकर गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। एक दुक्का आदमी दिखे भी तो खाकी को देखते ही भाग खड़े हुए जनता कर्फ्यू की खास बात तो यह रही कि सड़कों पर न तो आदमी नजर आए और न ही कोई युवक। हमेशा आमजन से भरी रहने वाली बाजार सीवन बाजिदपुर गेरौंडा कोपेपुर रानीमऊ पटरंगा मियां पुरवा मवई नेवरा बाबाबाजार उमापुर सैदपुर में भी सन्नाटा दिखा। पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष सिंह का काफिला हूटर बजाते हुए गांव के गली गली सहित मुख्य मार्गों पर पूरे दिन भ्रमणशील रहा।जो भी सड़क पर मिला उसे खाकी की सख्ती के साथ सुझाव भी मिला।
खूब बजी ताली व थाली
रुदौली। पांच बजते ही नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में थाली व ताली गूंज ने पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।लोग घरों की बालकनी व छतों पर चढ़ कर ताली व थाली बजाया। डाक बंगले पर विधायक रामचंद्र यादव, एसडीएम बिपिन सिंह, एएसपी निपुण अग्रवाल ने थाली बजाई। समाजसेवी डॉ. निहाल रजा अपनी छत पर चढ़ कर घण्टी बजाई।
कोरोना को लेकर सहमे रहे लोग
मवई। मवई ब्लाक क्षेत्र में भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगो ने पूर्ण समर्थन किया है। पटरंगा मवई नेवरा बाबाबाजार सैदपुर आदि क्षेत्रों में जनता कर्फ्यू के प्रति लोग काफी जागरूक नजर आये।सड़को पर पूरा दिन सन्नाटा पसरा रहा।वहीं व्यापारियों ने भी प्रधानमंत्री जी के निर्णय की सराहना करते हुए अपनी अपनी दुकानें बंद रक्खी।पुलिस चौराहों पर गस्त करते नजर आईं।पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पटरंगा मंडी में सहित कई क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सक्रिय नजर आये।उन्होंने ताली बजाकर लोगो को अभिवादन करते हुए जनता कर्फ्यू का पूर्ण सर्मथन देने के लिए आभार जताया।वही जनता भी अपने घरों से निकलकर प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए ताली थाली व शंख बजाकर पूर्ण समर्थन किया।