Breaking News

100 दिवसीय सघन टीबी अभियान का शुभारम्भ

-टीबी अभियान को सफल बनाने के लिए वृहद स्तर पर कैम्पों किया जाए का आयोजन : वेद गुप्ता

अयोध्या। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट सभागार में नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के संकल्प टी0बी0 मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए सरकार द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है और इसी कड़ी में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे0पी0 नड्डा ने आज हरियाणा से इसका शुभारम्भ किया गया, जिसका सजीव प्रसारण आज यहां हम सभी ने देखा।

उन्होंने कहा कि इस 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद में वृहद स्तर पर कैम्पों का आयोजन किया जाए और मुख्य फोकस मलिन बस्तियों, कमजोर समुदाय/क्षेत्रों आदि पर किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानों पर कैम्प/शिविर का आयोजन किया जा रहा है उसका व्यापक प्रसार किया जाय तथा उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों आदि का सहयोग लेते हुए अभियान को सफल बनाया जाए। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने निःक्षय मित्र व टी0बी0 चैंपियनों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा राजकीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के 100 दिवसीय सघन टी0बी0 अभियान के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन ने बताया कि टी0बी0 अभियान के अन्तर्गत जनपद में टी0बी0 के लापता टी0बी0 रोगियों को खोजने तथा टी0बी0 से होने वाले मरीजों की मृत्यु दर को कम करने तथा टी0बी0 के नये व्यक्तियों को संक्रमित न होने देने के प्रयासों में तेजी लाने का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में जनपद के निःक्षय मित्र डा0 संदीप कुमार शुक्ला, डा0 अनुराग गुप्ता व डा0 अवधेश शर्मा तथा टी0बी0 चैम्पियन रोहित, मुम्बसर खातून, रवि कुमार व दीपिका गुप्ता को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया एवं 05 क्षय मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सामुदायिक जागरूकता जोखिम वाली जनसंख्या की पीवी स्क्रीनिंग और परीक्षण कराया जाना है।

जनपद में जिन मरीजों को टी0बी0 का इलाज किया जा रहा है उन्हें अतिरिक्त पोषण सम्बंधी सहायता प्रदान कराकर मृत्यु की संभावना को कम करने हेतु प्रयास किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु, बी०एम०आई० 18.5 से कम, मधुमेह रोगियों को, धूम्रपान तथा नशा करने वालों को, उच्च रक्तचाप, टीबी मरीज के सम्पर्क में आने वाले सभी मरीजों को, एच०आई०वी० आदि से पीड़ित मरीजों का परीक्षण एक्स-रे एवं बलगम जांच कराया जाना है।

इसके साथ-साथ जिन्हें दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी हो, बलगम, बलगम में खून, सीने में दर्द, रात में पसीना आना, भूख कम लगना, वजन कम होना, शुगर के मरीज, ब्लड प्रेशर के मरीज, शरीर में गांठ होना, औरतों में बांझपन, टी०बी के पुराने मरीज, इत्यादि नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/राजकीय टी०बी० क्लीनिक/जिला चिकित्सालय/मेडिकल कालेज आदि में अपने बलगम व अन्य जांच निःशुल्क करायें, क्षय रोग की पुष्टि होने पर निर्धारित अवधि तक निःशुल्क दवायें खायें और निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2024 से 1000 रू0 प्रति माह खाते के माध्यम से प्राप्त करें।

इसके साथ टीबी प्रीवेंटिव थेरेपी (टी०पी०टी०) के अन्तर्गत जिसका बलगम धनात्मक पाया जाएगा उसके संपर्क में आये हुए सदस्यों का बलगम जांच/नाट टेस्ट तथा एक्स-रे भी कराया जायेगा और जिसका बलगम धनात्मक पाया जायेगा उसका पूरे 6 माह निर्धारित अवधि तक निःशुल्क इलाज, कोमार्बिटी टेस्ट (जैसे सुगर, एच०आई०वी० आदि का जांच किया जाएगा) और जिसके परिवार में बलगम धनात्मक रोगी नहीं पाए जाएंगे उनके परिवार के सदस्यों को टी०बी० से बचाव हेतु क्षय निरोधी औषधियां निर्धारित अवधि तक खिलायी जायेंगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, जिला क्षय रोग चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, राज्य मुख्यालय से पंकज, उप महाप्रबंधक एन0एच0एम0 डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डब्लू0एच0ओ0 कंसलटेंट, एन0टी0आई0पी0 स्टाफ सहित सम्बंधित एम0ओ0आई0सी व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अयोध्या फिल्म फेस्टिवल : अवार्ड समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्मों ने बटोरी सराहना

About Next Khabar Team

Check Also

छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण

अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.