अयोध्या। जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र स्थित नयागंज निवासी रामू कौशल ने गलती से 10 हजार रूपये दूसरे के खाते में ट्रांसफर कर दिया। प्रकरण में शिकायत के बाद साइबर सेल ने रकम को पीड़ित के खाते में वापस कराया है।
मंगलवार को साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने बताया कि पीड़ित रामू कौशल ने 2 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर गलत खाते में अंतरित से हुई रकम को वापस कराने तथा विधिक कार्रवाई की मांग की थी। प्रकरण को अग्रिम कार्रवाई के लिए साइबर क्राइम सेल के हवाले किया गया था। सेल ने कार्यवाही कराते हुए गलत खाते में अंतरित रकम पीड़ित के बैंक खाते में वापस करा दी।