Breaking News

हाथरस कांड में शासन प्रशासन का चेहरा हुआ उजागर : प्रमोद तिवारी

सिद्धार्थनगर जाते समय अयोध्या में कांग्रेस वरिष्ठ नेता का जोरदार स्वागत

अयोध्या। हाथरस की बेटी का जबरन अंतिम संस्कार किया जाना शासन प्रशासन के क्रूरतम चेहरे को उजागर करता है। यह कहना है कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउटरीच कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी का। वे लखनऊ से सिद्धार्थनगर जाते समय बुधवार को अयोध्या में कुछ समय के लिए रुके थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने कहा की हाथरस में दलित बेटी के साथ पहले बलात्कार किए जाने का सही मुकदमा ना लिखा जाना, इलाज में घोर लापरवाही होना तथा जब चंद सांसे बची तब पीड़िता को दिल्ली भेजना अत्यंत असंवेदनशील अमानवीय कृत्य रहा। यदि पीड़िता को समय रहते दिल्ली भेज दिया जाता तो शायद उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी। कहा कि पीड़ित बेटी के अंतिम संस्कार के लिए मां-बाप के आंचल फैलाकर अनुरोध करने को ठुकराते हुए रात 2ः30 बजे तेल डालकर जला दिया जाना शासन प्रशासन के क्रूर चेहरे को उजागर करता है। हाथरस की घटना से उत्तर प्रदेश की देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत बदनामी हुई है। यह जहां कानून के खिलाफ है वहीं हिंदू धर्म का भी अपमान है। वरिष्ठ नेता ने सवाल किया कि किसी अमीर मां बाप की बेटी होती तो क्या उत्तर प्रदेश सरकार ऐसा करती। मांग की कि सम्पूर्ण प्रकरण की सीबीआई जांच सर्वोच्च न्यायालय की देखरेख में होनी चाहिए। निष्पक्ष जांच के लिए जिलाधिकारी को तत्काल हटाया जाना चाहिए। कहा कि डीएम ने पत्रकारों को डराया धमकाया, पीड़िता के ताऊ ने जब न्याय मांगा तो उसे लात मारी। तिवारी ने कहा कि ऐसी आशंका भी जनमानस में फैल रही है कि जिलाधिकारी ने धमकी दी है यदि उसे हटाया गया तो “ मैं सच बता दूंगा कि लखनऊ के निर्देश पर बलपूर्वक अंतिम संस्कार कराया गया “ । तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार की इस बात के लिए निंदा की है कि विरोधी दल के नेताओं को पीड़िता के परिवार वालों से मिलने पर रोक लगाई तथा पुलिस को दूसरे दल के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार करने की इजाजत दी। आरोप लगाया की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पुलिस ने बल प्रयोग तथा दुर्व्यवहार किया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह तथा राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के पर भी हमले करने दिए । यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक अवैध एवं अमानवीय कार्य है। कहा कि यदि कांग्रेस के दोनों राष्ट्रीय नेता पहल नहीं करते तो शायद उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए अन्य राजनीतिक दल एवं बड़े पैमाने पर सामान्य खड़े नहीं होते। कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हाथरस की घटना को “ भयावह “ एवं दिल को “ झकझोर “ देने वाली घटना बताया है। आरोप लगाया कि प्रदेश के सॉलीसीटर जनरल ने कोर्ट को गुमराह करने वाला बयान दिया है । कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा मैं अपने अनुभव से दृढ़ता पूर्वक कहना चाहता हूं कि जिन जिन शहरों या अंचलो मैं बिजली का निजीकरण होता है वहां बिजली महंगी हो जाती है। उपभोक्त पूंजीपतियों के रहमो करम पर हो जाते हैं। यह सच है कि पूंजीपति अपने स्वहित में लाभ के लिए रोजगार करता है जबकि सरकार या उसके नियंत्रण वाले नियम जनहित को सर्वोपरि मानकर कार्य करते हैं। तिवारी ने
निजीकरण का विरोध किया साथ ही बिजली विभाग के कर्मचारियों से विनम्र अनुरोध किया है कि वक्त और हालात के साथ चुनौती को स्वीकार करें तथा बेहतर विद्युत आपूर्ति जन सम्मान में सुनिश्चित कराएं और जनता का विश्वास जीतें। भाजपा सरकार पर हमलावर कांग्रेस नेता ने कहा है कि गलत नोटबंदी, अनियंत्रित जीएसटी, तथा जनवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रोकनी थी तो “ ट्रंप “ को खुश करने के लिए 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को जोखिम में डालने का अक्षम्य अपराध सरकार ने किया। कहा कि चंद पूजीपतियों को खुश करने के लिए देश के करोड़ों किसानों के हितों को कुछ पूंजीपतियों की तिजोरी में बंद करने के लिए कृषि संशोधन कानून बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लेख ना करने के कारण अब जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बदलने का मन बना लिया है। उत्तर प्रदेश में जब विधानसभा के चुनाव होंगे तब भारतीय जनता पार्टी सरकार का पतन सुनिश्चित है। श्रीमती प्रियंका गांधी जी की राजनैतिक नेतृत्व में प्रदेश में वैकल्पिक सरकार का गठन होगा । जिस दिन केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी हम 24 घंटे के अंदर कृषि के “ काले कानून “ को वापस लेंगे । जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि इससे पहले जनपद की सीमा रानीमऊ में पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला व ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद शुक्ला की अगुवाई में स्वागत हुआ। जिसके बाद फैजाबाद पहुंचने पर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व प्रदेश सचिव सुनील पाठक की अगुवाई में उपस्थित कांग्रेसजनों ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद श्री तिवारी अयोध्या सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी पहुंच कर महाबली के समक्ष माथा टेक एवं पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत वह सिद्धार्थनगर के लिए रवाना हो गये। स्वागत करने वालों में प्रमुख महेश वर्मा, शैलेंद्र मणि पाण्डेय, वीरू तिवारी, अब्दुल हकीम, श्रीनिवास शास्त्री, विजय पाण्डेय, मुस्तफा खां,अतीकुर्रहमान, महंत जय मंगल दास, मोहम्मद दानिश जिया, निखिल गोस्वामी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मुर्रा भैंस और साहिवाल गाय देख रोमांचित हुए बच्चे

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.