पुलिस ने बरामद किया माल,दो अभी फरार
अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने मार्च माह में हाईवे पर खलासी को बंधक बनाकर लूटे गए ट्रक के टायर, बैटरी,पर्स व मोबाइल मामले में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा-कारतूस,रिंच,पाना और 750 रुपये बरामद किया है। लूटे गए ट्रक के टायर और बैटरी को बाराबंकी जनपद की रामसनेहीघाट पुलिस ने बरामद किया है।
मंगलवार को एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि लखनऊ हाईवे पर बदमाशों ने 2 मार्च की रात एक ट्रक यूपी 42 एटी 7734 के खलासी मोनू पुत्र मोहम्मद शमी निवासी गोड़खरा थाना रुदौली को बंधक बनाकर ट्रक के केबिन में डाल दिया था और जुबेरगंज बाजार के पास ट्रक का रिम समेत 8 पहिया,एक जग,बैटरी,खलासी का मोबाइल व पर्स लूट लिया था। मामले में कैंट थाने में अज्ञात के खिलाफ लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी और खुलासे के लिए कैंट थाने की पुलिस टीम लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात पुलिस टीम ने फतेहपुर सरैया तिराहा से दो तमंचा व कारतूस तथा रिंच,पाना और 750 रुपये के साथ संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित बमैना निवासी मोहम्मद बिलाल व कबीर तथा मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र स्थित गांव मसेवी निवासी शकील व डिगरपुर निवासी जाने आलम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह लोग गिरोह बनाकर कार यूपी 21 सीसी 3334 की मदद से ट्रकों के टायर और बैटरी की लूट करते हैं। कैंट थाना क्षेत्र में हुई लूट में इनके साथ मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र स्थित गांव बरेहटा निवासी मुस्तलिब और अहलादपुर निवासी भोलू उर्फ उबैस भी शामिल थे। एसपी सिटी ने बताया कि पड़ोसी बाराबंकी जनपद की रामसनेहीघाट पुलिस में फिरोज और मुशर्रफ उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूटे गए ट्रक के 13 टायर और तीन बैटरी बरामद की है जिसमें से 8 टायर और दो बैटरी कैंट थाने में दर्ज मुकदमे से संबंधित है। फरार आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।