Breaking News

हर हालत में अतिक्रमण मुक्त करायें नाले व ड्रेनेज : सुरेश खन्ना

नगर विकास मंत्री ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ की बैठक

अयोध्या। संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वच्छ भारत मिशन के सफाई कार्याे के निरीक्षण के उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार-अयोध्या मंे जनपद के नगर विकास विभाग जल निगम, सूडा समस्त अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक में कहा कि देश और विश्व में अयोध्या का एक विशेष महत्व है 30 से 40 वर्षो से अयोध्या बर्ड मैप पर अपनी अलग पहचान बनाये हुए है जो श्रद्धांलु या पर्यटक यहां पर आते है उनको लोकल बाड़ी द्वारा जो भी सुविधायें उपलब्ध है उनको शत् प्रतिशत मिलनी चाहिए। उन्होनें कहा कि नगर भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें, उन्होनें बारी-बारी से नगर निकायों की विकास की सभी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होनंे कहा कि स्वच्छता हमारे लिए सबसे अहम है, स्वच्छता वातावरण समितियों को सक्रिय करें। यह पखवाड़ा जल संरक्षण पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने सभी ग्राम प्रधानों को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होनें यह अपेक्षा की है कि सभी ग्राम प्रधान इसे अपने-अपने ग्राम के पढ़कर सुनायेंगे, इसका उद्देश्य है कि हम वर्षा के जल को संरक्षित करें वह बर्बाद न होने पाये, किसी भी तरह से पानी की बरबादी को रोकें, जल का मिस्यूूज न करें। हिन्दुस्तान के कई गांव ऐसे है जहां भारी जल संकट है। तेलगांना, आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक विशेष जल संकट से प्रभावित है, राष्ट्रीय जल आयोग ने इस बात के लिए आगाह किया है कि 2030 तक पीने के पानी का संकट होगा, जल दोहन तो रहा है लेकिन रिचार्ज नही हो रहा है, देश के 91 जलाशयों में केवल 20 प्रतिशत पानी रह गया है, इस समस्या से निपटने के लिए केवल एक ही उपाय है कि हम वर्षा के पानी को रोकें उसको तालाबों मे रखे और वाटर स्टेटा बढ़ाने के लिए रिचार्ज करें। इसके अतिरिक्त कोई चारा नहीं है।
उन्होनंे कहा कि प्लास्टिक को बैन किया गया है। ‘‘स्वच्छता के लिए सर्वाधिक घातक है प्लास्टिक‘‘। प्लास्टिक के सम्बन्ध में जो जुर्माना करें उसमें संवेदनशीलता दिखाई पड़नी चाहिए, 1 हजार से लेकर 25 हजार तक जुर्मानें का प्रावधान तो है लेकिन न्याय के साथ संवदेनशीलता जरूरी। सबूतों के आधार व उनकी परिस्थिति को देखकर जुर्माना करें। न्याय हो और न्याय दिखाई भी पड़े इस बात पर विशेष ध्यान दें।
उन्होनंे कहा कि जितने भी बेसहारा पशु है उनको गौ-सदन में रखना, उनको किसी न किसी रूप में गौशाला पहुंचाना यह हमारे विभाग की प्राथमिकता व मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता है, उन्होनंे कहा कि जितनी भी गौशालाओं निर्माणाधीन है उनका कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। एक भी बेसहारा पशु सड़को पर दिखाई न दें, इसके लिए जो भी शासन से अपेक्षा है उसको पूरा किया जायेगा, अगर कैटिल कैचर या कोई गाड़ी चाहिए तो उसकी व्यवस्था हमारी प्राथमिकता है।
उन्होनंे कहा कि नाले व ड्रेनेज को हर हालत में अतिक्रमण मुक्त करायें, अगर किसी व्यक्ति ने नाले के ऊपर दीवार बनाकर या अस्थाई या स्थाई अतिक्रमण कर रखा है जिससे नाले का पानी सड़क पर आ रहा है तो उसे शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करायें। उन्होनंे कहा कि 5 हजार लोगो को पूरे 25 लाख जनता के आवागमन व उनके हितो से खिलवाड़ करने की इजाजत कतई नही दी जा सकती।
उन्होने कहा कि पीने के पानी, स्ट्रीट लाइट हो या गढ्ढा मुक्त करने की व्यवस्था तथा सफाई आदि जितने भी लोकल बाड़ी की तरफ से सुविधायें दी गई है वे जन सामान्य तक बिना किसी रूकावट से पहुंचनी चाहिए। सफाई हमारी दिनचर्या का अभिन्न अंग होना चाहिए।बैठक में नगर आयुक्त ने बताया कि अयोध्या के सभी 60 वार्डो में कूड़े का डोर-टू-डोर कलेक्शन हो रहा है, नगर निगम अयोध्या में कुल 3800 व्यक्तिगत शौचालय के लक्ष्य के सापेक्ष 3512 शौचालय बन गये है, शेष किसी माह पूर्ण हो जायेंगे। नगर निगम में कुल 17 सार्वजनिक शौचालयों में 196 सीटें है। मंत्री ने कहा कि छोटी देवकाली शौचालय को तोड़कर एक अच्छा शौचालय बनाया जायेगा, इसके लिए प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेंजे। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में 300 और व्यक्तिगत शौचालयों की व्यवस्था होगी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि शौचालयों की नियमित सफाई होनी चाहिए, उन्होनंे कहा कि जितने भी नये शौचालयों की आवश्यकता है वह उपलब्ध कराई जायेगी, किन्तु इसकी सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम को नियमित सुनिश्चित करानी होगी। बैठक में बताया गया कि कुल 4 टियूबल रिबोर होने है, जिसमें से दो सेन्सन है दो के लिय जमीन उपलब्ध नही है, उन्होनंे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को कहा कि एक हफ्ते में जमीन उपलब्ध करायें और प्रपोजल बनाकर भेजवायें।
बैठक में 40 कि0मी0 पाइप लाइन, 03 ओवर हेड टैंक की और आवश्यकता बताई गई, मा0 मंत्री जी ने नगर आयुक्त को 10 जुलाई तक पाइप लाइन व हेड टैंक स्टीमेट भेजने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि पानी की समस्या हमारी प्राथमिकताओं में है। अवगत कराया गया कि नगर निगम में एक अस्थाई गौशाला क्रियाशील है जिसमें 1077 गौवंशीयों को रखा गया है, इसमें 500 जानवरों को रहने के लिए टीन सेड की व्यवस्था है, इसमे ं 1500 गौवंशीयों के लिये 9.97 करोड़ का डीपीआर भेजा गया है। भदरसा व गोसाईगंज में गौशाला हेतु जमीन देख ली गई है शीघ्र डीपीआर भेज दिया जायेगा तथा बीकापुर में गौशाला हेतु डीपीआर भेज दिया गया है यहां पर अस्थाई गौशाला क्रियाशील हैं। नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि पाॅलीथीन की रोकथाम हेतु नगर निगम में प्रतिदिन अभियान चलाया जाता है अब तक लगभग 300 कुण्टल पाॅलीथीन जब्त किया गया है, लोगो को जागरूक किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि पाॅलीथीन को पूरे तरीके से बैन किया जाना है किन्तु इसके प्रचार में कमी है, इसके लिए उन्होनंेे सार्वजनिक स्थलों जैसे कचहरी, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, चैक व अन्य प्रमुख स्थानो पर बड़े-बड़े बोर्ड लगवाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि जनपद में प्लास्टिक कप के रिप्लेशमेन्ट के लिये कुम्हारों या माटीकला से जुड़े कामगारों के लिए मिट्टी की समस्या का समाधान हो गया है उनके साथ कई बैठकें की जा चुकी है, 50 नौजवान कुम्हार ऐसे आयें जो लोन लेना चाहते है उन्हें प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लोन उपलब्ध कराया जायेगा, इसके लिए शीघ्र हम वर्कशाप कराने जा रहे है साथ ही इनके उत्पादों की बिक्री हेतु दो जगहों पर अगले रविवार से कुल्हड़ की साप्ताहिक मण्डी लगेगी।
बैठक मंे मंत्री ने कहा कि राज्य वित्त का 11 करोड़ 18 लाख, 14वें वित्त का 22 करोड़ और अवस्थापना विकास निधि के 3 करोड़ 65 लाख तथा कान्हा गौशाला व निराश्रित पशु आश्रय के लिये 1 करोड़ 52 लाख की धनराशि अवशेष है इसे जितनी जल्दी हो सके प्रस्ताव देकर खर्च किया जाये। उन्होनंे कहा कि सभी सड़को गढ्ढा मुक्त करायें, सड़को के किनारे रैम्प का ढाल नाली की तरफ करें, जिससे वर्षा जल तुरन्त नाली में चला जाए। उन्होनंे कहा कि अयोध्या साफ सुथरा और सुन्दर दिखना चाहिए इसमें सभी लोग सहयोग करें, देश-विदेश का कोई भी पर्यटक आता है तो पहली नजर सफाई पर ही पड़ती है। मंत्री द्वारा अयोध्या जोन निरीक्षण किया गया है निरीक्षण के दौरान जगह-जगह कूड़े के ढेर व नालियां कूड़े से अवरूद्ध तथा जगह-जगह जल भराव पाया गया तथा सफाई व्यवस्था भी असंतोषजनक पायी गयी, जिसके दृष्टिगत कार्यो के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने की आरोप में नगर आयुक्त ने प्रेम शंकर, सुपरवाइजर को निलम्बित, सी शलीम, सुपरवाइजर रायगंज वार्ड को निलम्बित, विमल कुमार मिश्र, सीएसआई को चेतावनी तथा प्रदीप कुमार एसआई को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। बैठक में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचन्दर यादव, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एडीएम प्रशासन सौमदत्त मौर्य, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त सच्चिदानन्द सहित नगर निकायों के ईओ व अन्य सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े  खेलों से बढ़ता है आपस में भाईचारा : विनय सिंह टुनटुन

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

खेलों से बढ़ता है आपस में भाईचारा : विनय सिंह टुनटुन

-न्याय पंचायत सिरसिर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.