बीकापुर। बीकापुर कोतवाली सीमा क्षेत्र में सोमवार को हाइवे पर दो अलग अलग स्थानो पर हुई सडक दुर्घटनाओ में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप सेे घायल हो गये। घायलो में एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। सडक दुर्घटना की पहली घटना खजुरहट (ताजपुर) पेट्रोल पम्प के पास हाइवे पर उस समय हुई जब किसी यात्री वाहन से उतरते ही बेतहासा गति में गुजर रही बुलेरो ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक रामराज 75 साल पुत्र विश्राम कोतवाली क्षेत्र के किलहना गोविन्दपुर गांव का रहने वाला था। बताया गया कि मृतक रामराज व गांव की एक महिला श्रीमती झोपा राशन कार्ड फीडिंग के लिए बीकापुर आये हुए थे। दोपहर करीब 12 बजे बीकापुर तहसील अपना काम कराने के बाद किसी मैजिक से दोनो लोग वापस घर के लिए लौट पडें। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार यात्री वाहन से उतरने के बाद जैसे ही रामराज पटरी की तरफ घर के लिए मुडना चाहे तभी पीछे से बेतहासा गति में गुजर रही बुलेरो ने उन्हे टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से रामराज गंभीर रूप से घायल होकर सडक पर दूर जा पडे। दुर्घटना होते ही आस पास के लोगो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने एम्बुलेन्स काल करके गंभीर रूप से घायल रामराज को बीकापुर सीएचसी ले आये। जहां चिकित्सक ने मेडिकल परीक्षण के बाद रामराज को मृत घोषित कर दिया। मृतक रामराज के शव को पुलिस ने पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी सडक दुर्घटना बीकापुर नगर सीमा में भगवतीनगर मोड पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार यात्रियांे को लेकर खजुरहट की तरफ जा रही ठेका गाडी मैजिक जैसे ही भगवतीनगर मोड पर पहुची मोड की तरफ से तेज गति में हाइवे पर पहुची कार ने मैजिक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मैजिक में बैठे पुरूषोतम पाण्डे 38 साल पुत्र रामकृपाल निवासी चैरे चन्दौली तथा शुभम मिश्रा 24 साल पुत्र गंगा प्रसाद निवासी निवासी अवस्थीपुर मजरूद्दीनपुर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पीआरवी पुलिस वाहन ने घायलो को बीकापुर सीएचसी लाया जहां पुरूषोतम पाण्डेय की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे घायल शुभम मिश्रा की हालत में सुधार आ जाने से उनको सीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत दो गम्भीर
9
previous post