स्वर्ण व्यवसायी सम्मेलन में एसएसपी ने दिये छिनैती, लूट से बचाव के टिप्स

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

झुनझुनवाला पीजी कालेज में हुई गोष्ठी


अयोध्या। झुनझुनवाला पीजी कालेज में स्वर्ण व्यवसायी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि एसएसपी आशीष तिवारी थे। इस मौके पर उन्होंने स्वर्ण व्यवसाइयों को छिनैती व लूट की घटनाओं से बचाव के उपाय की जानकारी दिया।
उन्होंने व्यवसाइयों से कहा कि सभी अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवा लें, जो आपकी सुरक्षा के लिए अति आवश्यक हैं। अपनी दुकानों पर आगन्तुक रजिस्टर,ट्रैकर,ग्राहक का आ0ई0डी0 कार्ड की एक कापी अपने पास रखें।
उन्होंने कहा व्यवसायी को अकेले आने-जाने के लिए मना किया तथा ज्यादा आभूषण व पैसा बैंक में जमा करने से पहले अपने प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को जरुर बतायें। इसी क्रम में व्यवसायी को चोरी किया हुआ सामान खरिदने-बेचने को मना किया गया। बकसी भी आपराधिक सूचना के लिए मेरे ’व्हाट्सअप नं0 8004143000 पर’ व्हाट्सअप कर दें। पुलिस और आप सब के बीच आच्छा समन्वय होना चाहिए जिससे दोनों को लाभ मिलेगा। अपराध नियंत्रण में असानी होगी। अपने प्रतिष्ठान के आस-पास आवश्यक सूचना व पुलिस अधिकारियोंध्कर्मचारियों के मोबाइल नम्बर जरुर लिखवायें। किसी घटना के घटित होने पर त्वरित दूरभाष द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों ,जिला अथवा नगर नियंत्रण कक्ष को घटना का विवरण,घटना करने वाले अपराधी का हुलिया,पहने हुए कपड़े ,प्रयोग के लिये वाहन का नम्बर आदि से सूचित करना चाहिये।
इस मौके पर जनपद के लगभग 300 की संख्या में स्वर्ण व्यवसायी मौजूद रहे। सभी से उनके सुझाव लिए गये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya