अयोध्या। जनपद के गुलाब बाड़ी मैदान से चौक तक स्वदेशी जागरूकता यात्रा एवं चीन की विस्तारवादी तथा अमानवीयतापूर्ण नीतियों के विरोध में चीन का सांकेतिक का पुतला दहन कर विरोध विरोध प्रदर्शित किया गया स इस अवसर पर स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान के जिला समन्वयक राकेश जायसवाल ने देशवासियों का आहवान किया कि निकट भविष्य में आने वाले त्योहारों एवं दीपावली के अवसर पर में स्वदेशी सामानों का उपयोग करें स इससे हमारी समवेत राष्ट्रीय शक्ति का विकास एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र का स्वप्न साकार होगा स स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान के प्रान्तीय टोली के सदस्य ई. रवि तिवारी जी ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्र ऋषि दत्तोपन्त ठेंगडी जन्मशताब्दी के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के आयोजन चल रहे हैं स स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान बृहद् स्तर पर सक्रिय रूप से चल रहा हैस इस निमित्त अयोध्या की पावन भूमि से स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र का संकल्प सम्पूर्ण विश्व एवं मानव जाति को एक नयी दिशा प्रदान करेगा। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत सरकार चीन के षड्यन्त्रों के खिलाफ लड़ रही है सीमा पर हमारे बहादुर सैनिक डटे हैंस अब हमें चीन के सामानों का बहिष्कार कर अपने राष्ट्रीय दायित्व का निर्वहन करना है। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि स्वदेशी स्वावलम्बन अभियान की शुरुआत हो चुकी है, दिन प्रतिदिन स्वदेशी प्रेमी राष्ट्र भक्त कार्यकर्ता समाज को जागरूक करने के कार्य में लगे हैं स अगामी कुछ दिनों में अयोध्या जनपद के प्रत्येक ब्लाक स्तर तक बृहद् जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा स हम समाज के प्रत्येक वर्ग से निवेदन करेंगे कि स्थानीय उत्पादों को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर अपने देश और समाज को शक्ति प्रदान करें एवं चीन के अमानवीय कृत्यों को मुंह तोड़ जबाब दें।
इस अवसर पर रवि सोनकर, आलोक द्विवेदी, प्रवीण कुमार सिंह, संजय निषाद, महेश उपाध्याय, देश दीपक जौहरी, सुरेन्द्र प्रताप पांडेय, कौशल कुमार सिंह, ज्योतिरादित्य शुक्ल, राम कुमार गुप्ता जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुष्कर तिवारी तिवारी जिला कोषाध्यक्ष सेवा भारती महेश उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष सेवा भारती प्रवीण सिंह ज्योतिरादित्य शुक्ला,कौशल सिंह विपनेश पांडेय, नगर महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख प्रशांत महानगर मंत्री संजय महानगर सायं कार्यवाह श्यामधर जी रवि जी,मंजीत लल्लू जितेंद्र पार्षद संजय,रमेश,राम लौटन ,शिवम, शुभम,अखिलेश जी हिमांशु रितेश अर्जुन आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वदेशी जागरण मंच ने फूंका चीन का पुतला
19
previous post