अयोध्या। 17 जून से 22 जून तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल अयोध्या में स्टेक होल्डर्स की कार्यशाला आयोजित की गयी। इस कार्यशाला में विभिन्न आॅटो मोबाइल्स एजेंसियों के प्रतिनिधियों, डीलर्स, ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों, वाहन चालकों व विभिन्न संस्थाओं के लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की। विधायक ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सुरक्षित यातायात के तरीके बताए। सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सुभाष चन्द्र कुशवाहा ने बताया कि वास्तव मं जब हम स्वयं नियमों का पालन करेंगे तभी सुधार सम्भव है अन्यथा नहीं। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) शिखर ओझा ने बताया कि दुर्घटना होने के पश्चात् का एक घंटा (01 घण्टा) जिसे हम ‘‘गोल्डन आॅवर’’ कहते हैं, अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसमें किसी व्यक्त को अस्पताल पहुॅचाकर उसकी जान बचाई जा सकती है। उपाजिलाधिकारी सोहावल ने लोगों से हेलमेट व सीट बेल्ट पहनने की अपील की। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बी0के0 अस्थाना ने सड़क को मरघट न बनाने की अपील की। कार्यक्रम में करीब 150 लोगों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में परिवहन विभाग के यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी, उप निरीक्षक (यातायात) इन्द्रजीत सिंह यादव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में यातायात जागरूकता के लिए पम्फलेट का वितरण किया गया और तत्सम्बन्धी वीडियो फिल्म भी दिखायी गयी।
11
previous post