उ.प्र. भारत स्काउट और गाइड की हुई वार्षिक आम सभा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड की जनपदीय संस्था की वार्षिक आम सभा बैठक स्काउट भवन में संपन्न हुई। जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक आर बी एस चौहान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय तथा प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में स्काउट भवन के प्रति योगदान देने वालों को सम्मानित किया गया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा ने बताया की वार्षिक आम सभा बैठक में विधायक प्रतिनिधि डॉ अमित कुमार सिंह के साथ ही मंजुला झुनझुनवाला, करुणा त्रिपाठी, डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी,अख्तर सिद्दीकी, सुरेंद्र कुमार तिवारी, जयसवाल इलेक्ट्रॉनिक, लोकप्रिया गारमेंट आदि को स्काउट भवन के प्रति विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। स्काउट प्रार्थना के साथ शुरू हुई बैठक में सभी तहसीलों के प्रमुख पदाधिकारियों ने अपनी तहसील की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। वहीं वर्ष 2019-20 की जनपदीय पंजीकरण नवीनीकरण की आख्या जिला सचिव रवि कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत की गई । प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान, राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार की आख्या जिला संगठन आयुक्त श्री महेंद्र सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई,वही स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन एवं अन्य वयस्क प्रशिक्षण आख्या जिला प्रशिक्षण आयुक्त अनूप मल्होत्रा द्वारा प्रस्तुत की गई। वर्ष 2019 20 की आय-व्यय का ब्यौरा जिला कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र वैश्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कोविड-19 के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वर्ष 2019 -20 के कार्यों की समीक्षा की गई, वहीं वर्ष 2020- 21 की नवीन कार्यों के लिए सर्वसम्मति व्यक्त की गई।
बैठक में सोहावल व रुदौली,मिल्कीपुर, बीकापुर,सदर व नगर के ट्रेनिंग काउंसलर के रूप में प्रतिभा सिंह, शिवम मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, जितेंद्र कुमार यादव एवं मुकेश कुमार साहू को नियुक्त किया गया। वार्षिक आम सभा के इस मौके पर संरक्षक डॉ नीलकांत वर्मा,डॉ मणि शंकर तिवारी, डॉ रमेश कुमार मिश्र,जिला स्काउट आयुक्त देवी प्रसाद वर्मा,जिला गाइड आयुक्त मधुबाला कनौजिया, देवनारायण सिंह, जिला संयुक्त सचिव निधि महिंद्रा सहायक जिला सचिव ललित रंजन भटनागर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त वंदना पांडेय,जिला आईटी हेड विवेकानंद पांडेय, संजीव पांडेय, रूद्र मणि मिश्रा,विनोद कुमार मिश्र, बरसाती राही, नंदलाल पाल,आरती जैन, वंदना यादव, रवि कुमार कनौजिया, ललित कुमार,हरकेश सिंह आदि मौजूद रहे।