पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने पूजा पाठ कर किया उद्घाटन
अयोध्या।शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में बीएसएनएल कार्यालय के बगल स्काई टावर के टॉप फ्लोर पर स्थित सॉलिटेयर जिम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने विधिवत पूजा पाठ करके किया I इस संबंध में जिम के प्रबंधक अमरनाथ तिवारी (मानस)और मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि हमारे यहां सभी अत्याधुनिक मशीनें जर्मनी से मंगाई गई हैं I और यहां पर कोविड-19 से बचाव के लिए पूरी गाइडलाइन और पूर्णतया सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की गई है और बगैर मास्क के प्रवेश वर्जित रखा गया है I पुरुषों, महिलाओं के लिए अलग-अलग बैच की व्यवस्था भी की गई है I पुरुषों के लिए जिम करने का समय सुबह 5:00 से दोपहर 12:00 तक तथा महिलाओं के लिए दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक समय निर्धारित किया गया है और सबसे खास बात यह है जिम करने के शौकीनों को उचित चार्ज पर यहां एडमिशन कराने की सुविधा उपलब्ध है I शहर के मध्य वीआईपी क्षेत्र सिविल लाइंस के स्काईटावर में अत्याधुनिक पूर्णतया वातानुकूलित जिम खुल जाने से अब स्थानीय लोगों को अपनी फिटनेस के लिए इधर उधर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा I जिम के प्रबंधक अमरनाथ तिवारी मानस और मृत्युंजय मिश्रा ने बताया है कि जिम पूर्णतया वातानुकूलित सुविधा से लैस है I उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से जिम के संचालक अमरनाथ तिवारी उर्फ मानस, अमित सिंह, सीदांशु तिवारी, प्रिंस तिवारी ,सनी त्रिपाठी, विवेकानंद पाठक, सचिन अग्रवाल, मुदित अग्रवाल ,अर्पित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे I इस जिम में मुख्य ट्रेनर के रूप में जीतू यादव ,फैज, कैप्टन मौजूद रहेंगे I