डामरीकरण तो दूर खडंजा मार्ग से भी हैं महरूम
अयोध्या। भाजपा सरकार हर गांव को सड़क देने के चाहे जितने वादे करे परन्तु ग्राम नथनपुर के लिए वह झूंठा साबित हो रहा है। अयोध्या जनपद के ब्लाक तारून के न्याय पंचायत मिझौली किशुनदासपुर अन्तर्गत ग्राम नथनपुर के लोगों को बरसात में आने जाने में तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के चन्द्रशेखर सिंह बातते हैं कि न्याय पंचायत मिझौली किशुनदासपुर के ग्राम प्रधान रामकलप गौड से अनेक बार सम्पर्क मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में अनुनय विनय किया गया परन्तु ग्राम प्रधान मार्ग में पड़ने वाले बाग के मालिकों द्वारा मार्ग न बनने देने की समस्या बताते हैं। नथनपुर से खपरैला बाजार की दूरी लगभग 600 मीटर होगी। नथनपुर के लोगों को खपरैला बाजार जाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जो कच्चा मार्ग है भी वह बरसात में गड्ढ़ायुक्त हो जाता है जिससे मोटर साइकिल से भी गुजरना टैढ़ी खीर बन जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि खपरैला बाजार से नथनपुर जाने वाले मार्ग के मध्य एक बाग है ग्राम प्रधान रामकलप गौड़ ने कई बार कोशिश किया कि यह मार्ग कम से कम खड़ंजा युक्त जो जाय परन्तु जब भी मार्ग निर्माण की कवायद शुरू की गयी बाग के मालिकों ने रास्ता देने से साफ मना कर दिया। दूसरी ओर आसपास के जितने भी गांव हैं सभी मुख्य मार्ग से जुड़ चुके हैं और उनका डामरीकरण हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बाग के मालिकों से समस्या है तो उसका निदान न्याय पंचायत क्यों नहीं निकालती। मार्ग को मोड़कर समस्या का स्थाई निराकरण किया जा सकता है परन्तु ग्राम प्रधान रामकलप गौड़ ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया। नथनपुर के वाशिंदों ने अयोध्या जनपद के जिलाधिकारी से मांग किया है कि मार्ग की समस्या के सम्बन्ध में जांच करायी जाय और जनहित में खपरैला बाजार से नथनपुर तक पक्के मार्ग का निर्माण कराया जाय जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके।