अनाज, नकदी व कपड़े देकर सुविधाओं की ली जानकारी
अयोध्या। अल्पायु में ही माता-पिता को खो देने वाले अनाथ बच्चों को समाजसेवी राजन पांडेय ने अनाज, नकदी व कपड़े देकर उनकी सुविधाओं की जानकारी ली। बसपा संस्थापक स्व. कांशीराम से प्रभावित राजन पांडेय ने उनके जन्मदिन पर निषाद बिरादरी के अनाथ बच्चों को गोद लिया था। इसीक्रम में शनिवार को 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, दाल, तीन बेटियों तथा दो बेटों के लिए कपड़ा, तेल, साबुन के अलावा 1100 रुपये नकद दिया। इससे पहले इन अनाथों के लिए एक कमरे का घर भी बनवाया था। इन बच्चों को पूर्व जिलाधिकारी ने बहुत पहले गोद लिया था लेकिन वहां के प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की उदासीनता के नाते ही बच्चों को कोई लाभ नहीं मिल सका। कहा कि इन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए। बताया कि इसी तरह एक ब्राह्मण, एक दलित निषाद, व एक मुस्लिम परिवार के अनाथ बच्चों को कमरा उपलब्ध कराकर उनकी देखभाल व सुख सुविधाओं के प्रति लगा हूं। इस दौरान बबलू मिश्रा, चंद्र प्रकाश पांडे, परशुराम ओझा, देवमणि शुक्ला, अनिल मिश्रा, रामअंजोर निषाद, श्यामू वर्मा, रामचंद्र निषाद, साधु निषाद, डॉ रामबली निषाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।