खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा 8 सूत्रीय मांगपत्र
अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा ब्लॉक कमेटी तारुन ने ब्लॉक की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लाक पर प्रदर्शन करते हुए 8 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी को सौंपा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर बहादुर शेर ने कहा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार कायम है ।सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बिचौलिए बंदरबांट कर रहे हैं। इसके लिए संघर्ष करना होगा। 8 सूत्रीय मांग पत्र को खंड विकास अधिकारी की अनुपस्थिति में एडीओ कोआपरेटिव प्रदीप वर्मा को सौंपा गया। जिसमें मनरेगा मजदूरों के बकाए कि मजदूरी को शीघ्र भुगतान कराने।आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप व जनसेवा केंद्रों पर बनवाने की व्यवस्था करने। प्रधानमंत्री आवास सहित अधूरे बने शौचालयों को पूर्ण कराने तथा पात्र लोगों को शौचालय की व्यवस्था करने। ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग सहित अन्य मुद्दे रहे। मांग पत्र देने के उपरांत कार्यकर्ताओं को नेताओं ने संबोधित किया जिसमें जिला संयुक्त मंत्री आशा तिवारी ने कहा सरकार विकास के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है योजनाओं का लाभ असली पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष तारिक इश्हाक, राजाराम भारती, क्रांति आजाद ,रेशमा बानो ने भी संबोधित किया। इस मौके पर शैलेंद्र आजाद, राकेश विश्वकर्मा, मानिक राम प्रजापति, राम चरण, खुर्शीद अहमद, आत्माराम आदि साथी उपस्थित रहे। ज्ञापन देते समय नेताओं ने चेतावनी दिया कि 15 दिन के अंदर मार्गों पर कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।