अयोध्या। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह के शौचालय की खिड़की तोड़कर एक किशोर अपचारी फरार हो गया। प्रकरण में संप्रेक्षण गृह के प्रभारी ने ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड समेत तीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने फरार अपचारी की तलाश शुरू कर दी है। बीते 12 अगस्त को सुल्तानपुर जनपद से चोरी के एक मामले में पकड़े गए 14 वर्षीय किशोर निवासी मझगवां थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर को राजकीय संप्रेक्षण गृह लायड गेट चौक लाया गया था। बुधवार की सुबह लगभग 5ः30 बजे वह शौचालय के खिड़की की जाली तोड़कर फरार हो गया। राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी कृष्ण भगवान मिश्रा का कहना है कि मंगलवार की मध्यरात्रि उन्होंने राजकीय संप्रेक्षण गृह के आइसोलेशन कक्ष का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कक्ष में 16 अपचारी सोते हुए मिले थे। बुधवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड रामकिशोर वर्मा ने आकर बताया कि सुल्तानपुर निवासी एक अपचारी शौचालय की खिड़की की जाली तोड़ पलायन कर गया है। रामकिशोर के ड्यूटी पीरियड में पहले भी पलायन की घटनाएं हो चुकी हैं। उसके साथ होमगार्ड सियाराम की भी ड्यूटी थी। संप्रेक्षण गृह से फरार किशोर अपचारी समेत दोनों होमगार्ड के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। नगर कोतवाल नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने अभिरक्षा से फरार होने और फरार होने में मदद के आरोप में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।
31
previous post