परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र के मऊशिवाला गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता का शव उसके कमरे में छत के हुक से लटका मिला। ससुराल वालों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए शव को फंदे से उतार का जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका रूपा का मायका सिद्धार्थनगर जनपद में है। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। सिद्धार्थनगर से अयोध्या पहुंचे मृतका के परिजन ससुराल वालों पर बेटी के उत्पीड़न व दहेज हत्या का आरोप लगाया है। वही प्रभारी सीओ सिटी अमर सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व मायके वालों की तहरीर के हिसाब से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।