रूदौली। भारतीय किसान यूनियन की पंचायत तहसील रूदौली के प्रांगड़ में गुरुवार को सपन्न हुई । पंचायत में विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित बिजली की दरों की स्वीकृत न किये जाने व किसानों को निजी नलकूप हेतु निशुल्क बिजली दिये जाने ,गन्ना किसानों का बकाया राशि अविलम्ब व्याज सहित कराए जाने का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद पदाधिकारियों ने तहसीलदार रूदौली को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भाकियू के मंडल सचिव फूल चन्द्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर आज प्रदेश व्यापी आंदोलन सभी तहसीलों में चल रहा है। उसी कड़ी में गुरुवार को तहसील मुख्यालय रूदौली में भी किसानों की पँचायत सम्पन्न हुई ।उन्होंने कहा कि विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रस्तावित बिजली की दरों को स्वीकृति न दी जाए ।देश के 6 राज्यो की तरह उत्तर प्रदेश के किसानों को निजी नलकूप हेतु बिजली निशुल्क उपलब्ध कराई जाए ।इसके अलावा प्रदेश भर में गन्ना किसानों की बकाया राशि का अविलम्ब व्याज सहित भुगतान किया जाए उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त हो गए हैं, कार्यकर्ता और पदाधिकारी किसानों की समस्याओं पर फोकस करें। उन्होंने प्रशासन से राशन वितरण में धांधली रोकने और तालाबों पर हुए अवैध कब्जों को मुक्त कराने की भी मांग की। इसके बाद तहसीलदार शिव प्रसाद को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह ,ब्लाक अध्यक्ष रामू चन्द्र विश्वकर्मा, लालता प्रसाद यादव शिव कुमार गुप्ता शिव कुमार गुप्ता, केशव राम यादव , रामानंद दुबे ,शांति देवी, रमापति आदि दर्जनों लोग पँचायत में मौजूद रहे
विद्युत मूल्य वृद्धि को लेकर भाकियू की हुई पंचायत
14
previous post