27 को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को लेकर बनाई रणनीति
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या की मासिक पंचायत जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह की अध्यक्षता में उप निदेशक उद्यान के कार्यालय के समक्ष संपन्न हुई पंचायत का संचालन जिला सचिव रामप्रताप गुप्ता ने किया पंचायत में आगामी 27 जून को प्रस्तावित विद्युत बिल वृद्धि के विरोध में तहसील मुख्यालय पर होने वाले प्रदर्शन के विषय में चर्चा की गई और सर्वसम्मति से तय किया गया की तहसील वार प्रदर्शन करके विद्युत बिल वृद्धि ना करने का शासन प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा आंदोलन को सफल बनाने के लिए तहसील वार कमेटी बनाई गई सदर तहसील हेतु शोभाराम यादव, रामप्रताप गुप्ता, जगतपाल सिंह, पंकज सिंह, जगदीश यादव, तथा ,सोहावल तहसील हेतु दशरथ सिंह, जगन्नाथ पटेल, देवी प्रसाद वर्मा, राम जगत यादव, राम अभिलाख यादव, वा बिंदु तिवारी, मिल्कीपुर तहसील हेतु नन्हे सिंह, जिला अध्यक्ष, बाल गोविंद तिवारी, राजेश मिश्रा, बाबूराम तिवारी, वेद प्रकाश पांडे, रामसुमेर भारती, सिद्धू भारती, तथा रुदौली तहसील हेतु शंकर पाल पांडे, केशव राम यादव, रामू चंद, विश्वकर्मा, कामता प्रसाद वर्मा, वा रामपति देवी, लालता प्रसाद यादव, तथा बीकापुर तहसील हेतु रामकेवल वर्मा, मोहम्मद इस्लाम, राम शुभावन भारती, डॉक्टर मंगली, चंदू भाई पटेल, को जिम्मेदारी सौंपी गई पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर विद्युत बिल में बढ़ोतरी करने जा रही है जिससे किसानों व आम उपभोक्ताओं की कमर टूट जाएगी जिसका प्रबल विरोध भारतीय किसान यूनियन करेगी और अंतिम क्षणों तक विद्युत बिल वृद्धि ना करने हेतु शासन प्रशासन पर दबाव बनाएगी आज की पंचायत में जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह, देवी प्रसाद वर्मा, शंकर पाल पांडे, शोभाराम यादव, जगन्नाथ पटेल, दशरथ सिंह, केशव राम यादव, बाबूराम तिवारी, रामचंद्र विश्वकर्मा, मंगरु साहू, संतोष वर्मा, नाथूराम यादव, मालती देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।