विद्युत पोल से टकराकर आग का गोला बनी बाइक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बाइक व बाइक सवार जलकर राख में तब्दील

बीकापुर। पिपरी जलालपुर-तारून मार्ग पर शुक्रवार की अपराहन करीब 2 बजे उस समय सन सनी फैल गयी जब पूरे बजाज गांव के सामने अचानक सडक से बेकाबू गति में जा रहे बाइक सवार की बाइक विद्युत पोल से टकराकर आग का गोला बन गयी। इस सनसनी खेज घटना में बाइक और बाइक सवार संजय निषाद पूरी तरह जलकर राख में तब्दील हो गया। यह लोमहर्षक घटना शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 02ः15 बजे पिपरी जलालपुर मोड से करीब 1 किमी0 पूरब पूरे बजाज गांव के समीप अशोक कुमार वर्मा के घर के सामने की है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार जनपद अम्बेडकरनगर के भीटी थाना क्षेत्र स्थित इच्छुपुर मिझौडा निवासी 21 वर्षीय संजय निषाद पिपरी (थाना पूराकलन्दर) अपनी बहन के घर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था कि अचानक पूरे बजाज गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर संडक के किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। जोरदार टक्कर से बाइक की टंकी फट गई और उसमें से निकला पेट्रोल जमीन पर फैल गया। उधर पोल से टकराकर संजय निषाद का सिर फट गया और वह भी जमीन पर बेसुध होकर गिर गया। इसी बीच टक्कर की रगड से निकली चिंगारी पलक झपकते ही आग के शोलो में तब्दील हो गयी। आग के शोले देख गांव से लोग चींखते चिल्लाते घटना स्थल की तरफ दौड पडे किन्तु जब तक आग पर काबू पाने के लिये कुछ उपाय सोचे करेें तब तक बाइक के चारो तरफ फैला पेट्रोल धधकता आग का शोला बनकर बगल के छप्पर और उसमें रखी लकडियों में पकड चुकी थी। बताते है कि बाइक के चारो तरफ धधकते आग का शोला बाइक सवार युवक संजय निषाद की चिता बन गई और वह मौके पर ही जिन्दा जल गया। घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में कोतवाली पुलिस के एसएसआई अश्वनी कुमार मिश्रा एसआई रघुराज सिंह फायर ब्रिगेड दस्ते के साथ मौके पर पहुचे। फायर सर्विस ने पानी फेंक कर घास फूंस के छप्पर और लकडियो से धधकती आग पर पानी फेंककर बढती आग पर काबू पाया परन्तु तब तक बाइक और बाइक सवार युवक संजय निषाद पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। घटना के सम्बन्ध में मृतक संजय निषाद के ससुर जगराम नि0 बालापुर थाना तारून ने बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने मृतक दमाद की सिनाख्त की और बताया कि उसका दमाम संजय निषाद अपनी बाइक यूपी 42 एयू 2436 से पिपरी अपनी बहन के घर से शुक्रवार को वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। कोतवाली पुलिस ने मृतक संजय निषाद के जले हुए शव के कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya