तमंचा, कारतूस, चाकू व बाइक बरामद
अयोध्या। क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की वारदात के पहले ही तीन बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से बिना नंबर की मोटरसाइकिल, तमंचा कारतूस और चाकू बरामद किया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा पुलिस ने चालान किया है। गुरुवार को जिला पुलिस कार्यालय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश शहर क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात करने की फिराक में है। मामले को लेकर स्वाट टीम प्रभारी अभिषेक सिंह और नगर कोतवाल नितीश कुमार श्रीवास्तव की संयुक्त पुलिस टीम ने जीआईसी ओवरब्रिज तिराहे के पास से रितिक पाण्डेय निवासी बिल्हरघाट थाना महराजगंज,रोशन सिंह निवासी नारा थाना महराजगंज तथा प्रवीण सिंह उर्फ टनटन निवासी कामापुर थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में इनके कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू व बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह लोग एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड जनौरा कम्पनी का पैसा लूटने के उद्देश्य से एकत्र हुए थे। एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड, जनौरा कम्पनी का कैश एचडीएफसी बैंक सिविल लाइन में जमा होने के लिए जाता है।पहले से रेकी करने के बाद आज रास्ते में अन्य पाँच साथियों के साथ घटना को अंजाम देने वाले थे।वह लोग इसके अलावा इन लोगों ने जय हनुमान प्लाईवुड फैक्ट्री गद्दोपुर थाना कैण्ट का कैश लूटने की योजना बनाई थी।पकड़े गए लोंगों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।