अयोध्या। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चल रही धांधली के विरोध में युवा कांग्रेस खुलकर परीक्षार्थियों के पक्ष में खड़ी हो गई है। इस मामले में पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध एवं प्रदर्शन कर रहे हैं इसी श्रृंखला में आज भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने गांधी पार्क पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन में परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज का आदेश करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने, परीक्षाओं में हो रही धांधली पर समिति बनाकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता लाने प्रेस प्रिंटर एवं एक्जाम मॉडरेटर समेत अन्य व्यवस्थापकों को बदले जाने, पूर्व में परीक्षार्थियों द्वारा की जा रही शिकायत को नजर अंदाज करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने समेत अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया।
भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहा की कांग्रेस पार्टी एवं श्री राहुल गांधी ने सदैव ही युवाओं बेरोजगारों और विद्यार्थियों के हक की बात की है और इस मुद्दे पर भी पूरे मजबूती से परीक्षार्थियों के साथ खड़ी है आयोग ने जिस तरह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है वह अत्यंत निंदनीय है और इसके खिलाफ हम सड़कों पर भी उतरेंगे
जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ने दिसंबर तक परीक्षाओं को स्थगित करने वाले निर्णय को गलत बताया और कहा आयोग एवं प्रशासन की लापरवाही के चलते युवाओं का भविष्य अधर में जा रहा है हम इसके खिलाफ अपनी आवाज को और बुलंद करेंगे इस अवसर पर वरिष्ठ नेता एसपी चैबे, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, एनएसयूआई के प्रदेश संयोजक शैलेश शुक्ला, जिला सचिव धर्मेंद्र सिंह फास्टर, सेवादल संजय वर्मा, जनार्दन मिश्रा समेत आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
लोक सेवा आयोग की परीक्षा धांधली को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
28
previous post