अयोध्या। जनपद की रौनाही थाना पुलिस ने क्षेत्र से अगवा एक किशोरी को हरियाणा प्रांत से बरामद किया है। पुलिस ने किशोरी को अगवा करने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को लेकर जनपद आई है। आरोपी का चालान किया है और किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया है। मंगलवार को क्षेत्राधिकारी सदर रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि रौनाही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी को एक शख्स बहला फुसलाकर भगा ले गया था। प्रकरण में परिजनों ने थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले की विवेचना में जुटी रौनाही थाना पुलिस की टीम ने हरियाणा से अगवा किशोरी को बरामद किया है। पुलिस ने अगवा करने के आरोपी मुकेश कुमार निवासी ग्राम खारा बरवाला थाना आदमपुर जनपद हिसार हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बरामद किशोरी के बयान पर रौनाही पुलिस ने प्रकरण में सामूहिक दुष्कर्म समेत अन्य धाराएं बढ़ाई हैं। पकड़े गए आरोपी का अपहरण, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में चालान किया है।
20
previous post