रोड़वेज बस खड़ी ट्रक में घुसी, दर्जनों घायल, महिला गम्भीर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

कोतवाली रूदौली क्षेत्र के भेलसर के पास की घटना

जिला चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती बस में सवार घायल यात्री

रूदौली ।कोतवाली क्षेत्र के कुढ़ा सादात गांव के पास तेज रफ्तार से आजमगढ़ से लखनऊ जा रही परिवाहन निगम की बस हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी ।हादसे में दर्जन भर यात्री बुरी तरह घायल हो गए जिनमे से दो की हालत गम्भीर बताई जा रही  है।सूचना पर पहुँची भेलसर पुलिस ने घायलो को बड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकलवा कर अस्पताल भेजवाया ।बस में लगभग 30 से 35 यात्री सवार थे ।जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर स्थित कुढ़ा सादात गांव के पास रविवार की सुबह लगभग साढ़े तीन बजे यात्रियों से भरी बस आजमगढ़ से लखनऊ जा रही थी कि जैसे ही रूदौली के कुढ़ा सादात गांव के पास पहुची  ड्राइवर को नींद की छपकी आ गई और बस हाइवे पर खड़े ट्रक में जा घुसी ।बस से बचाओ- बचावो की चीख पुकार  होने लगी।ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल हमराही सिपाही अंगद यति व वीरपाल सिंह के साथ पहुँचे भेलसर चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बस के अंदर चीखपुकार रहे घायलो काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकलवाया जिनमें एक महिला व पुरुष यात्री बुरी तरह घायल होकर बस में ही फस गए जिन्हें गैस कटर से किसी तरह बाहर निकाला गया।हादसे में घायलो को एम्बुलेश की मदद से सीएचसी रूदौली भेजवाया गया जहां डाक्टरो ने आजमगढ़ के सिधारी निवासिनी महिला गीतांजलि श्रीवास्तव व मनीष वर्मा पुत्र प्रभुनाथ लगभग 25 वर्ष  निवासी जहानागंज आजमगढ़ को हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घायलो में दुर्गेश पुत्र बहादुर लगभग 22 वर्ष बशहा कुर्सी लखनऊ,विनय यादव पुत्र सुभाष यादव लगभग 29 वर्ष थोथिया मेहनगर आजमगढ़,कमलाकांत यादव पुत्र विश्वनाथ यादव 48 वर्ष अवरिया कला धीम पुर बलिया,सुनील कुमार पुत्र राम जीत लगभग 32 वर्ष अहिरौला सुल्तानपुर,मो अफ्फान पुत्र मो नफीस परसेरा मानपुर सीतापुर,अरविंद नायक पुतरु पुजारी नायक 32 वर्ष जीएन पुर आजमगढ़, दीपक उपाध्याय पुत्र  वंशीधर उपाध्याय 44 वर्ष राजेपुर जीएन पुर आजमगढ़,व्रजेश कुमार पुत्र कैलास नाथ लगभग 44 वर्ष राजेपुर आजमगढ़,दुर्गेश पुत्र दुखी प्रसाद लगभग 27 बिलरिया आजमगढ़ शामिल है।बस में सवार यात्री बलिया निवासी कमलाकांत यादव ने बस चालक की लापरवाही से से हादसा होने का आरोप लगाया है।वही चौकी इंचार्ज निर्मल सिंह ने बताया कि घायलो को अस्पताल भेजवाकर दोनों गाड़ियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

इसे भी पढ़े  2027 में होगा व्यवस्था परिवर्तन : पल्लवी पटेल

एनएच 27 पर ट्रकों का कब्जा, जिंदगियों के लिए खतरा

रूदौली। तहसील क्षेत्र के लगभग 25 किलोमीटर होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर ट्रकों का कब्जा जिंदगियों के लिए खतरा साबित हो रहा है। ट्रकों की बेलगाम रफ्तार और हाइवे पर उनका कब्जा दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन कर सामने आ रहा है ।लखनऊ गोरखपुर पर हाइवे पर ट्रकों का कब्जा रोज ही देखा जा सकता है। रविवार को कोतवाली रूदौली के कूड़ा सादात गांव के पास हुआ हादसा ट्रक चालक की मनमानी व अराजकता से हुआ इनकार नही किया जा सकता फिर भी हाइवे पर खड़े होने वाले वाहनों को लेकर पुलिस तंत्र बेफिक्र है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोहियापुल से लेकर राम सनेही घाट तक संचालित ढाबो ,अवैध कटो पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन दुर्घटना का सबब बनते है।यही नही हाइवे की दोनों साइड लेन पर ट्रकों की मरम्मत करने वाली दर्जनों दुकानें-सर्विस सेंटर आबाद हैं। खराब ट्रक आधा से ज्यादा फोरलेन का हिस्सा कब्जे में ले लेते हैं। जिला प्रशासन, पुलिस व एआरटीओ हाइवे को ट्रकों के अवैध कब्जे से मुक्त नहीं करा पा रहे हैं। आए दिन होने वाले हादसे भी जिम्मेदारों की आंख नहीं खोल पा रहे हैं। गांव व शहर में पुलिस अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है, लेकिन हाइवे पर ट्रकों का अतिक्रमण दूर होने का नाम नहीं ले रहा है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya