कुल 300 शिकायतों में 12 का मौके पर किया गया निस्तारण
रूदौली । सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मंगलवार को तहसील रूदौली जिलाधिकारी डॉ. अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव की मौजूदगी में आये हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और मातहतों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आदेश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 300 मामले सामने आए जिसमे 12 मामलों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।इस दौरान डीएम अनुज झा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कार्यो में लापरवाही करने वाले कानूनगों व एक लेखपाल को सख्त हिदायत देते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।अधिशाषी अभियंता विद्युत काफी देर से पहुचे जिसको लेकर डीएम खफा दिखाई दिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महंगू पुरवा में लोनिवि के अधिशासी अभियंता को तत्काल रास्तों को ऊंचा करने के निर्देश दिए। भाकियू नेता दिनेश दुबे ने टैक्सी स्टैंड पर किराया सूची लगाने व डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की। एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि आरटीओ को पत्र लिखा गया। माजनपुर गांव के शमसीर अहमद ने सार्वजनिक मार्ग पर खण्डजा लगाए जाने की मांग की। बनी के मोतीलाल तिवारी ने चक मार्ग पटाने की मांग की। शुजागंज के शिव शंकर वर्मा ने कस्बे में मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या उठाया। मनरेगा मजदूरी, पीएम आवास, राशन कार्ड व ग्राम समाज की जमीनों पर अतिक्रमण का मामला भी सामने आया। इस मौके पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसडीएम ज्योति सिंह, तहसीलदार शिव प्रसाद, सीएमओ डॉ. हरिओम श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा नागेंद्र मोहन त्रिपाठी, सहित जिला स्तरीय अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।
बदहाल सड़को व जलभराव की समस्या को लेकर डीएम से मिले सयुस के प्रदेश सचिव
रूदौली। रुदौली की बदहाल सड़कों व जलभराव से निजात के लिए समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव शाह मसूद हयात गजाली ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर तहसील रूदौली पहुचे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को ज्ञापन सौंप समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की।ज्ञापन में कहा गया है कि विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत शेख उल आलम मख्दूम साहब की दरगाह पर बरसात का पानी भर जाता है जिसके लिए पांच माह पूर्व नगर पालिका से नाला स्वीकृत हो चुका है उसके बावजूद नाले का कार्य अभी तक शरू नही हुआ ।जिससे दरगाह में पानी भर जाता है।लिहाजा नाले का निर्माण तत्काल शुरू कराया जाए ।इसके आलवा उन्होंने पत्र में कहा है कि नगर की लगभग सत्तर प्रतिशत सड़को को पानी के पाइप व टेलीफोन का केबिल बिछाने के नाम पर खोद दिया गया है जिससे करोड़ों की सरकारी धन की बरबादी हो रही है ऐसे लोगों पर कार्यवाही हो और सड़कों को दुरुस्त कराया जाय।जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को तलब कर समस्या का तत्काल निराकरण कराए जाने का आदेश दिया।
मिल्कीपुर समाधान दिवस में आयीं 106 शिकायतें, चार का निस्तारण
मिल्कीपुर। तहसील मिल्कीपुर में मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अभिषेक आनन्द ने उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर के डी शर्मा के साथ लोगो की शिकायतो को सुना।समाधान दिवस में कुल 106 प्रार्थनापत्र आये जिसके सापेक्ष 04का निस्तारण मौके पर किया गया।शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों से आये हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
समाधान दिवस में मलेथू बुजुर्ग के ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव में स्थापित 311 बीजी राजकीय नलकूप की बिद्युत सप्लाई खराब है जिससे धान की रोपाई नही हो पा रही है जिसे बिद्युत बिभाग के एसडीओ ने तुरन्त ठीक कराने का आश्वासन दिया।इसी प्रकार धमथुआ निवासी अजय पांडेय ने शिकायत किया कि उनके पट्टीदारों ने रास्ता व नाली बैंड कर लिया है जिसे टीम का गठन कर खाली कराने के लिए निर्देशित किया गया।मंगरु कोरी निवासी मांझ गांव ने पूर्वजो की कब्र पर बने चक के संबंध में शिकायत की।समरजीत निवासी इब्राहिम पुर ने बिद्युत बिभाग द्वारा उसके बीच खेत मे गाड़े गए पोल को हटाने के बारे में शिकायत की।बलारमउ निवासी सीताराम ने शिकायत किया कि गांव निवासी मिथिलेश ने अपनी पालतू गाय को छुट्टा छोड़ दिया है जिससे लोगो को दिक्कत हो रही है।
समाधान दिवस में तहसीलदार मिल्कीपुर परमेश कुमार, नायब तहसीलदार एच आर तिवारी,क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के राय,एस डी ओ बिद्युत ऋषिकेष यादव,बनक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित तहसील स्तर जे सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।