हत्याकाण्ड का खुलासा, पांच गिरफ्तार, दो फरार, आलाकत्ल दो तमंचा बरामद
अयोध्या। बहुचर्चित ग्राम प्रधान हल्ले द्वारिकापुर देव शरण यादव हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की राह दिखा दिया है। नामजद दो आरोपी अभी भी फरार हैं। आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किये गये 315 बोर का दो तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एस.के. सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान देवशरण यादव कुचेरा बाजार से दवा लेकर अपनी बाइक से गांव के गौतम यादव के साथ 24 जून को घर वापस आ रहे थे सांय करीब 7 बजे ईश्वरदत्त मिश्र पुत्र हरिभान मिश्र के घर के सामने जैसे ही बाइक पहंुची घात लगाकर बैठे अमरदीप मिश्र, रमेश, ईश्वर दत्त, महेश दत्त, रमाकांत, रवि मिश्र, गगन मिश्र ने ग्राम प्रधान पर तमंचा से गोली चला दिया तथा मारने पीटने लगे। मौके पर ही ग्राम प्रधान देवशरण यादव की मौत हो गयी थी। यही नहीं घटना के बाद ग्राम प्रधान के समर्थकों ने ईश्वर दत्त मिश्र सहित तीन घरों में आग लगा दिया जिससे ट्रैक्टर-ट्राली व पांच बाइक तथा गृहस्थी का सामान जलक खाक हो गया था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गयी है। मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को नोना खार मोड़ पर अभियुक्तगण रमेश दत्त मिश्र, रमाकांत मिश्र, महेश दत्त मिश्र पुत्रगण हरिभान दत्त मिश्र और अमरदीप मिश्रा पुत्र ईश्वर दत्त मिश्रा निवासी हल्ले द्वारिकापुर दाड़ी मिश्र का पुरवा को घेरकर पकड़ लिया। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्त रमेश दत्त ने बताया कि हमारे और ग्राम प्रधान देवशेरण यादव के मध्य बाग की जमीन में रास्ता निकालने को लेकर अर्से से विवाद चल रहा था। 23 जून को ग्राम प्रधान द्वारा हमारे बाग की जमीन पर रास्ता निकालकर मिट्टी पटाई करने को लेकर विवाद हुआ। हम लोगों ने मिट्टी खोदने का प्रबल विरोध किया था इसी रंजिश को लेकर रमेश दत्त मिश्र ने तमंचा लाकर प्रधान को गोली मार दी। उसने यह भी बताया कि मेरा भतीजा अमरदीप ने भी फायर किया था। एसपीआरए ने बताया कि तमंचा के बारे में जब पूंछा गया तो अभियुक्त रमेश दत्त ने बताया कि हम लोग जान बचाकर भाग रहे थे उसी समय घर के पीछे तमंचा फेंक दिया था। अगर पुलिस चले तो हम उसे बरामद करा सकते हैं उन्होंने बताया कि अभियुक्तगणांे को पुलिस के वाहन पर बैठाकर उनके घर पर पहुंचे और रमेश व अमरदीप ने एक-एक तमंचा 315 बोर और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद कराया। उन्होंने बताया कि अभी भी अभियुक्त रवी मिश्र व गगन मिश्र फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इनायतनगर थाना पर मु.अ.सं. 326/19 आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 307, 302 व 34 तथा आम्र्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी गिरफ्तार किये गये आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में इनायनगर थाना के प्रभारी सुरेश पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अमित मिश्रा, उप निरीक्षक रामेन्द्र प्रसाद वर्मा, उप निरीक्षक कर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक रवीन्द्र मालवीय व आरक्षीगण गौरव मलिक, आशीष मलिक, संजीव चैरसिया, राजकुमार यादव, विकास सिंह, सुजेन्द्र यादव शामिल थे।