एडीजी साबत ने कहा,सुरक्षा के बावजूद श्रद्धालुओं को मिलेगी सहूलियत
अयोध्या। सुप्रीम फैसले के बाद राम जन्मभूमि परिसर का पूरा क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हवाले कर दिया गया है। पहले अयोध्या एक्ट के तहत अधिग्रहित इस क्षेत्र के सुरक्षा और व्यवस्था का जिम्मा केंद्र सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में मंडलायुक्त पर था। हालांकि अब मालिकाना हक से लेकर देखरेख और विकास की जिम्मेदारी ट्रस्ट की हो गई है। इस बदले परिवेश में शासन प्रशासन ने परिसर के साथ ही पूरे राम नगरी की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर नए प्लान पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर के एक रिसोर्ट में आयोजित परिसर के स्थाई सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चिन्हित तमाम बिंदुओं पर चर्चा हुई और फुलप्रूफ खाका तैयार करने के लिए विभिन्न अधिकारियों की कुल 5 समितियां गठित की गई। इन समितियों से एक पखवारे में रिपोर्ट मांगी गई है जिसको अनुमोदन के लिए शासन के समक्ष रखा जाएगा। एडीजी एसएन साबत का कहना है कि पुख्ता सुरक्षा और व्यवस्था के साथ पूरा फोकस श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों के सुविधा और सहूलियत पर रखा जाएगा।
अपर पुलिस महानिदेशक जोन एसएन साबत की अध्यक्षता में आहूत स्थाई सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक में बदले परिवेश तथा भविष्य की चुनौतियों के मद्देनजर केन्द्र सरकार के निर्देश पर ट्रस्ट के स्वामित्व वाली 70.81 एकड़ भूमि की सुरक्षा के अलावा जन्म स्थान मंदिर, हनुमान गढ़ी एवं पूरी अयोध्या की सुरक्षा के लिए मंथन हुआ। समन्वय समिति ने केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में आम श्रद्धालुओं की सहूलियत और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 5 समितियों का गठन किया। जो मौके पर भ्रमण कर 15 दिन में पुलिस बलों, अधिकारियों के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और फोर्स की तैनाती के बाबत प्लान तैयार करेगी और अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा एवं अपर पुलिस महानिदेशक जोन को रिपोर्ट देगी। बैठक में गृह विभाग/श्री रामजन्म भूमि से जुड़े विशेष कार्याधिकारी एके सिंह ने यह कवायद जल्द से जल्द पूरी कर लेने की बात कही। रिपोर्ट का परीक्षण करने के लिए एक माह बाद फिर बैठक होगी। जिसमें प्लान को मंजूर कर अनुमोदन के लिए शासन को भेजा जाएगा। बैठक के बाद समिति के अधिकारियों ने निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों से मंत्रणा की। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा वीके सिंह, सीआरपीएफ के आईजी सुभाष चन्द्रा, मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल,पुलिस महानिरीक्षक डा. संजीव गुप्ता, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार,सुरक्षा से जुड़े केन्द्रीय सुरक्षा बलो, पीएसी, अभिसूचना,इन्टलीजेन्स आदि के अधिकारी मौजूद रहे।