रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने दस दिन पूर्व हुए हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद हत्याकांड में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करवा पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान किया है। सोमवार की देर रात एसएसपी ने अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय को लाइन हाजिर किया था। 5 सितंबर की देर शाम कनीगंज मोहल्ला स्थित कलवार मंदिर पर कनीगंज माझा निवासी पूर्व सभासद जगमति देवी के पुत्र 32 वर्षीय राजेश निषाद की हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। प्रकरण में बलवा,हत्या,धमकी और साजिश की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। वारदात को लेकर निषाद समुदाय आंदोलित है। वारदात में पुलिस दो आरोपियों विपिन पांडे और अनिरुद्ध तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि निषाद समाज की ओर से प्रकरण को तूल दिए जाने के चलते मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। बताया जाता है कि हित मित्रों तथा शुभचिंतकों पर पुलिस के बढ़ते दबाव और हिरासत में लेकर पूछताछ से परेशान मुख्य आरोपी मोहित तिवारी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में सरेशाम हुई हिस्ट्रीशीटर राजेश निषाद की हत्या के मामले में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने सटीक सूचना के आधार पर वारदात के मुख्य आरोपी मोहित तिवारी निवासी कनीगंज कोतवाली अयोध्या को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक रिवाल्वर और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए मोहित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। मोहित के खिलाफ पहले से भी बलवा, मारपीट, गाली-गलौज,धमकी आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं।