भाकपा माले व खेत मजदूर सभा ने किया धरना प्रदर्शन
अयोध्या। भाकपा माले व खेत मजदूर सभा ने प्रदेश व्यापी आवाहन पर तहसील सदर के तिकोनिया पार्क के एक दिवसीय प्रतिवाद विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरने की अध्यक्षता का. अतीक अहमद तथा संचालन का0 अखिलेश चतुर्वेदी ने किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोनभद्र में हुए निर्शंस हत्याकाण्ड के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सभा को सम्बोधित करते हुए नेताद्धय ने कहा कि प्रदेश की सरकार पूरी तरह से कानून व्यवस्था में फेल हो चुकी है। जिले के अन्दर भी तमाम राजनैतिक हत्याऐं हुई जो कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान है। योगी सरकार में गरीब मजदूर महिलाएँ एवं किसान पूरी तरह असुरक्षित हैं। आज जरूरत है सबको गोलबन्द होकर प्रदेश सरकार को मुँहतोड़ जवाब दिया जाए। धरने के माध्यम से नयाब तहसीलदार अबिचल प्रताप सिंह को महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित मांग पत्र दिया गया। जिसमें मांग की गयी सोनभद्र में डी0एम0 व एस0पी0 को मोव्त्तल कर उन्हें निलम्बित करें। मृतक परिवार को 25-25 लाख रूपया देने, पीड़ित आदिवासी परिवार जिस जमीन पर काबिज है विनियमित कारण उनके पक्ष में करने आदिवासियों के बेदखली रोकने जमीन का पट्टा देने सम्बन्धित तीन महिलाओं समेत 10 आदिवासियांे को अविलम्ब गिरफ्तार करने व कड़ी सजा देने की मांग की गयी। सभा को का0 राजकपूर, का0 उमाकान्त विश्वकर्मा, का0 रामभरोस, का0 अशोक तिवारी, का0 दीपक राम चैहान, का0 सहोदरा चैहान, का0 राम कृष्ण ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम मंे प्रमुख रूप में सुखराजी, सिद्धनाथ, का0 गोलीराम, का0 बजरंगी, का0 रामसंवारे, का0 लक्ष्मीना, का0 सुभाष, का0 सचिन, का0 जयराम वर्मा, का0 बिजेन्द्र कुमार, का0 राकेश गौड़, का0 चन्दन, का0 पप्पू सोनकर, का0 शान्ति, का0 प्रेमा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।