मोबाइल टावर सुरक्षाा गार्ड को बंधक बना बैट्री चुराता था गैंग
अयोध्या। अयोध्या व आसपास के जनपदों में मोबाइल टावरों पर सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर टावर की बैट्री चोरी करने वाले गैंग को पुलिस ने घेराबंदी करके बोलेरो सवार पांच चोरों को धर दबोचा। चोरों के पास से 25 टावर की बैट्री, दो तमंचा, तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किया। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर रौनाही थाना पुलिस ने 19 जुलाई को सुबह लगभग 6 बजे बरई खुर्द स्थित मोबाइल टावर से गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की गयी बैट्री की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के चोरों को जो लखनऊ की ओर सफेद रंग की बोलेरो से जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप कांटा चैराहा पर घेराबंदी कर वाहन को रोंकने का प्रयास किया वाहन सवार लोगों ने पुलिस दल पर फायर झोंक दिया। पुलिस दल बाल-बाल बचा। पुलिस ने अपने तौर तरीकों से वाहन को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर बोलेरो सवार बदमाशों को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये मोबाइल बैट्री चोरों की शिनाख्त हरिश्चन्द्र उर्फ झिन्कनू पुत्र अम्बिका प्रसाद मिश्रा निवासी डुहवा मिश्र पोस्ट संग्रामपुर थाना छावनी बस्ती, हेमंत पाण्डेय उर्फ गड्डू पुत्र पृथ्वीराज निवासी बडहलकला थाना हरैया बस्ती, शिवा पाठक उर्फ बाहुबली पुत्र लल्लू पाठक निवासी डुहवा मिश्र पो. संग्रामपुर थाना छावनी बस्ती, नितेश कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी 288/54 तिवारी जाज मऊ थाना चुन्गी कानपुर नगर व दिलदार पुत्र मुख्तार निवासी अरकापुर पोस्ट बेलवार प्रदुम्न थाना प्रयागपुर बहराइच के रूप में हुई है। पकड़े गये मोबाइल चोरों के विरूद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा कायम कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार रूपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा किया है।