पांच लाख रूपये की कीमत का मोबाइल बरामद, भीड़भाड़ इलाके में करते थे वारदात
अयोध्या। मोबाइल चोर गैंग के चार शातिर बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़े। कैंट थाना क्षेत्र के बंगला नम्बर 70 तिराहा से उस समय चोरों की गिरफ्तारी की गयी जब वह मोबाइल फोन लखनऊ बेंचने के लिए जा रहे थे। 20 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं जिसकी कीमत लगभग पांच लाख रूपये बताई जा रही है यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दिया था कि मोबाइल चोरों का गिरोह सदर बाजार से होते हुए लखनऊ मोबाइल बेंचने के लिए जाने वाले हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके बंगला नम्बर 70 तिराहा के पास चारों मोबाइल चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गये मोबाइल चोरों में सुजय वर्मा पुत्र संजय कुमार वर्मा निवासी कनीगंज नोनहटिया अयोध्या, राज कुमार निषाद पुत्र वीरेन्द्र प्रसाद निवासी राधा मोहनपुरम कालोनी विद्याकुण्ड अयोध्या, विश्वनाथ गुप्ता पुत्र लालमणि गुप्ता निवासी रानोपाली व अमन सिंह पुत्र स्व. धु्रवचन्द्र सिंह निवासी कनीगंज जयसिंहपुर जोलहटिया शामिल हैं। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि यह लोग भीड़भाड़ वाले इलाके से अलग व्यक्तियों के पास से मोबाइल फोन चोरी करते थे और उसे ले जाकर लखनऊ में बेंच देते थे। एसएसपी ने बताया कि कैंट थाना में मोबाइल चोरों के विरूद्ध मु.अ.सं. 227 आईपीसी की धारा 41/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है।
मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कैंट थाना प्रभारी नितीश श्रीवास्तव, सर्विलांस प्रभारी एसआई अभिषेक सिंह, एसआई भीमसेन यादव, एसआई अंजनी कुमार, आरक्षीगण संजय यादव, अजय सिंह, मुकेश यादव, विनय प्रकाश राय, प्रियेश तिवारी, लल्लू यादव, नीरज सिंह, मनीष कुमार, अवधेश यादव, अतुल शाही, मुलायम यादव शामिल थे।