अयोध्या। कोतवाली नगर स्थित जनौरा में मौजूद गिरजाकुंड में डूबने के दौरान मृतक तीन किशोरों के परिजनों से विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने मुलाकात की। परिवार को सांत्वना देने के साथ विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। सरकार द्वारा हर सम्भव मद्द उपलब्ध करायी जायेगी।
विधायक वेद गुप्ता ने मौके पर एसडीएम सदर से वार्ता करके मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता हेतु पत्र लिखने के लिए कहा। इसके साथ में जल्द सहायता मुहैया होने के लिए वह स्वयं मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे। इससे पहले विधायक वेद प्रकाश गुप्ता नाका में राहुल, बल्ला हाता में प्रखर जायसवाल तथा पहाड़गंज में कुणाल यादव के आवास पर पहुंचे। तीनो की मौत बुधवार को गिरजाकुंड में डूबने के कारण हो गयी थी। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि त्वरित राहत सामग्री पहुंचाना तथा पीड़ित परिवार के साथ सदा खड़े रहना यह सरकार का संकल्प है। इस दौरान पार्षद बृजेन्दर सिंह व अनिल सिंह मौजूद रहे।
मृतक किशोरों के परिजनों ने मिले विधायक
9
previous post