अयोध्या। फैजाबाद के हृदय स्थल चौक में स्थित श्री मां हट्ठी महारानी के जेवर और छतरी चोरी चले जाने के 24 घंटे के अन्दर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर चुराया गया माल बरामद कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया ने पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि मां हट्ठी महारानी मन्दिर से माता की मूर्ति पर पहनाये गये जेवर और छतरी को रविवार की रात चुरा लिया गया था। पुलिस की जानकारी में प्रकरण आने के बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर चैक फतेहगंज मार्ग पर स्थित गंदा नाला के पास 24 वर्षीय अलोक शर्मा पुत्र स्व. परशुराम शर्मा निवासी मोहल्ला तेली टोला को चौकी प्रभारी फतेहगंज राजेश मिश्रा व हमराहियों ने धर दबोचा। पकड़े गये आलोक शर्मा के पास से माता की मूर्ति से चुराया गया जेवर और छतरी बरामद कर ली गयी है। आरोपी ने माता की मूर्ति से जेवर व छतरी चुराना स्वीकार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि मां हट्ठी महारानी के भक्तों में गणमान्य व्यापारी व हजारों के संख्या में श्रद्धालु शामिल हैं नवरात्रि पर्व हो या चुनाव का समय माता के मन्दिर के पास सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की तैनाती की जाती है। यदि माता के जेवर व छतरी चुराने का पर्दाफाश पुलिस न कर पाती तो मामला तूल पकड़ता।
Tags Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice मां हट्ठी महारानी की छतरी व जेवर के साथ चोर गिरफ्तार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …